1 w - Translate

उन्होंने उत्तराखंड की म्यूजिक इंडस्ट्री को भी एक नया आयाम दिया है.एक सिंगर और स्टेज परफोर्मिंग कलाकार हैं. साल 2001 में #फौजी_ललित_मोहन_जोशी ने #उत्तराखंड के संगीत जगत में अपना कदम रखा. फौजी ललित मोहन जोशी को तब पहचान मिली जब उनका टक - टकाटक कमला बाटुली लगाए, गाना हिट हुआ.ललित मोहन जोशी जी की बराबरी कोई नहीं कर सकता है दोस्तों.कुमाऊं के लोक गायन को भले ही आजकल के नए जमाने का संगीत कड़ी टक्कर दे रहा है। मगर हमारे अपने कुछ गायकों ने भी इस चैलेंज को बाखूबी स्वीकार किया है। #फौजी_ललित_मोहन_जोशी जी की वह हमेशा से कुमाऊंनी लोक गायकी को आगे ले जाने के पक्षधर रहे हैं। समय-समय पर उनके गाने आते रहते हैं। #फौजी_ललित_मोहन_जोशी का गानों के साथ-साथ फ़ौज की नौकरी भी करते हैं, ऐसे महान कलाकार को एक लाइक तो बनता है।। 👍❣️🥰

image
image
image