कुम्भ मेले आपको ऐसे अंधभक्त बनाने वाले हजारों बाबा मिलेंगे 😂😂
इनकी उम्र खुद 30 /40 साल है और यह 7000 साल का पत्थर लेकर घूम रहे 😂😂
ये सब बेवकूफी हैं |
फ़्यूमस पत्थर (Pumice stone) यानी प्यूमिस स्टोन वह पत्थर है जो पानी में नहीं डूबता बल्कि तैरता है. यह ज्वालामुखी के फटने के बाद उसके लावा से बनता है. इसमें कई छेद होते हैं जिससे यह स्पंज की तरह काम करता है. इन छिद्रों की वजह से इसका घनत्व पानी के घनत्व से कम होता है, इसलिए यह पानी में तैरता है.