4 ث - ترجم

डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. उन्होंने अमेरिका के हितों को पहले रखा और प्राथमिकता दी.

अपने पत्रकार से अडानी पर सवाल पुछवाया. भारत रूस से 100 रुपए का तेल 80 रुपए में खरीद रहा है, ट्रंप ने भारत से कहा रूस के बदले हमसे महंगा तेल खरीदो. और F-35 लड़ाकू विमान भी खरीदो.

भारत में विदेशी मामलों के जानकार कहकर रहे हैं MODI जी अडानी को बचाने के लिए अमेरिका गए. और इसी कारण डोनाल्ड ट्रंप इतना उछल कूद कर रहा है.

मित्रों, भारत Consumption Economy बनते जा रहा है. भारत को Manufacturing और Export Economy बनना चाहिए.

लेकिन अडानी और अंबानी ने कोई आज तक आविष्कार ही नही किया कि उसे अमेरिका, यूरोप और चीन के बाजारों में पाट दिया जाए.

image