आपको पता होगा कि कुछ ही दिन पहले
NRI ग्रीन सोसाइटी के निवासियों ने संत प्रेमानन्द महाराज जी की देर रात में निकलने वाली पदयात्रा के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया था,
अब उसी NRI सोसाइटी के अध्यक्ष प्रेमानंद महाराज जी के पास आए और महाराज जी के चरणों में लेटकर माफ़ी मांगी,
उनका कहना है कि
उनकी सोसाइटी वाले लोगों को कुछ YouTubers ने भड़का दिया था जिसके कारण यह सब हुआ है।
अब जल्द ही प्रेमानंद महाराज जी की देर रात वाली पद यात्रा भी शुरू हो सकती है।
