आज़ादी के बाद काँग्रेस सरकार में नई दिल्ली में जब सड़कों का नामकरण हुआ तो औरंगजेब रोड, बाबर रोड, हुमायूँ रोड, अकबर रोड आदि बने। ज़्यादातर अब भी हैं।
संभाजी रोड, चंद्रगुप्त रोड, चोल रोड नहीं बने। शिवाजी और प्रताप मार्ग लुटियंस दिल्ली में नहीं बने।
गंगा-जमुनी तहज़ीब के नाम पर काँग्रेस द्वारा बड़ी गंदगी हुई है।
