ये मनीष कश्यप हैं। पहले यूट्यूबर थे फिर कुछ ऐसा कुकर्म किए कि दो राज्यों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया और इनके ऊपर NSA लगा. इसके लिए तेजस्वी जी को खूब अनाप शनाप बोले. जेल से निकलने के बाद भाजपा में शामिल हो गए और आज खबर है कि भाजपा से इस्तीफ़ा देकर सारण थाने में हाल में दर्ज हुए FIR में अपनी गिरफ्तार देंगे।
अब देखना होगा गांधी के बजाए गोडसे के रास्ते पर चलने वाले का आगे क्या होता है..?
