जय जगन्नाथ!
भगवान श्री जगन्नाथ जी के दिव्य धाम पुरी में दर्शन-पूजन का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ। यह अनुभव मेरे लिए अविस्मरणीय रहा। मंदिर की ओर जाते समय हवा में भक्ति और उत्साह का वातावरण था। मंदिर का भव्य प्रवेश द्वार और उसकी प्राचीन वास्तुकला देखकर मन श्रद्धा से भर गया।
जब मैंने भगवान जगन्नाथ जी, बलभद्र जी और सुभद्रा जी के दर्शन किए, तो मन में शांति और आनंद की अनुभूति हुई। भीड़ भले ही थी, पर हर भक्त के चेहरे पर एक ही भाव था - विश्वास और समर्पण। प्रसाद के रूप में मिली खिचड़ी व खीर ने मन को तृप्त कर दिया।
🙏🚩
#jaijagannatha
#shreejagannathatemplepuri

