1 d - Translate

उत्तराखंड में पंचायतों का कार्यकाल अब खत्म होने को है, पर नौसार (बग्वालीपोखर) के ग्राम प्रधान वीरेंद्र जी ने इन पाँच वर्षों में जो किया, वो वाकई काबिल-ए-तारीफ है।

"पहाड़ के गांव की सोच, नई उड़ान!"
बुनियादी विकास तो बहुत प्रधान करते हैं, पर वीरेंद्र भाई ने गांव में पुस्तकालय बनाकर पढ़ने की संस्कृति को पुनर्जीवित किया है।

मोबाइल में उलझी पीढ़ी को किताबों से जोड़ना एक साहसी और सुंदर प्रयास है। यह पुस्तकालय न सिर्फ बच्चों के लिए ज्ञान का केंद्र बनेगा, बल्कि बुजुर्गों के लिए भी एक सुकून भरा ठिकाना होगा।

image