बॉलीवुड के ये 3 अभिनेता अपनी पत्नी से सरेआम खा चुके है थप्पड़, नंबर 2 तो है सबसे बड़ा सुपरस्टार

Comments · 1218 Views

बॉलीवुड में कई ऐसे कलाकार हैं, जिनकी रियल लाइफ में मैरिड लाइफ बहुत अच्छी चल रही हैं। यहां कई सारे कपल ऐसे हैं, जो

1.इमरान हाशमी – परवीन

इमरान हाशमी जिन्हें सभी किसर किंग के नाम से जानते हैं, इन्होने अपने करियर में एक से बढ़कर एक  फिल्में दी है। इनके किसी भी फिल्म में किसिंग सीन न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता है। यही वजह है कि इन्हें किसर किंग कहा जाता है। इमरान हाशमी की यूं तो लव स्टोरी बहुत ही बढ़ियां चल रही है, लेकिन इनकी पत्नी परवीन ने एक बार सरेआम इन्हें चांटा मार दिया था, जिसके बाद इमरान ने कुछ भी रिएक्ट नहीं किया था, क्योंकि इमरान अपनी पत्नी से डरते हैं और उनकी हर बात मानते हैं। खबरों की माने तो इमरान की पत्नी उनसे किसी बात पर नाराज हो गई थी, जिसकी वजह से उन्होंने इमरान को थप्पड़ मार दिया था।

2.अक्षय कुमार – ट्विंकल खन्ना

 

अक्षय कुमार ने ट्विंकल खन्ना से लव मैरिज की है, ऐसे में ट्विंकल से ज्यादा अक्षय को उनकी मां को मनाना पड़ा था, ऐसे में दोनों के बीच प्यार तो बहुत गहरा था, लेकिन एक बार प्रियंका चोपड़ा से अक्षय की नजदीकियां बढ़ गई थी, जिसकी वजह से अक्षय से ट्विंकल बहुत ही ज्यादा नाराज हो गई थी।  इसके लिए ट्विंकल ने अक्षय को सरेआम चांटा जड़ दिया था। इस बात का खुलासा खुद अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू में किया था। दरअसल, ट्विंकल को जरा भी नहीं पसंद की उनके पति के आस पास भी कोई भटके, यही वजह है कि जब प्रियंका से नजदीकियों की खबरें सामने आ रही थी तो ट्विंकल आग बबूला हो गई थी।

 

3.जेनिफर विंगेट – करण सिंह ग्रोवर

 

 

 

 

जेनिफर विंगेट टीवी इंड्रस्टी की मशहूर एक्ट्रेस हैं। इनकी खूबसूरती के सामने तो हर कोई दीवाना हो जाता है। करण सिंह ग्रोवर से इन्होंने कुछ साल पहले शादी  की थी और यह शादी आज टूट भी चुकी हैं। लेकिन जब दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे, तो जेनिफर ने करण को सरेआम पब्लिक प्लेस पर थप्पड़ मार दिया था। हालांकि, जहां एक तरफ अब करण ने बिपाशा बसु से शादी कर ली है, तो वहीं दूसरी तरफ आज भी जेनिफर विंगेट अकेली लाइफ इंज्वाय कर रही हैं।

 

 

Comments