परमेश्वर की कृपा के चिन्ह

Comments · 15263 Views

*परमेश्वर की कृपा के चिन्ह क्या होते हैं* ? धनवान हो जाना ,पूंजीपति हो जाना ,उद्योगपति हो जाना ही , *परमेश्वर कृपा के चिन्ह नहीं है*। परमेश्वर कृपा के चिन्ह है- 1. *दुर्गुण (क्रोध , लोभ, मोह, ईर्ष्या, अहंकार ) दूर हो जाना* । 2. *दूसरों को दुख देने की भावना खत्म हो जाना* । 3. *हृदय में शीतलता ,शांति क्षमा, सहनशीलता और सदगुण भर जाना* । 4. *अधिक से अधिक परमात्मा को याद करने को मन करना और सनातन धर्म शास्त्रों अनुसरण करते हुए स्वधर्म पालन करना * । यही सब परमेश्वर कृपा के चिन्ह है और ये तब संभव है जब आप अपना हाथ परमात्मा के हाथ में दे दो । राम राम

Comments