12 m - Translate

https://corewellceu.com/tampa

12 m - Translate

तमिलनाड़ु के महाबलीपुरम में एक ही ग्रेनाइट पत्थर से बने दुनिया के सबसे ऊँचे शिवलिंग ने अब बिहार की ओर अपनी ऐतिहासिक यात्रा शुरू कर दी है। 33 फीट ऊँचा और 210 टन वज़नी यह विशाल शिवलिंग 21 नवंबर को 2,100 किमी के सफर पर निकला। इसे ले जाने के लिए खास 96-व्हील हाइड्रोलिक ट्रेलर का इस्तेमाल किया जा रहा है, ताकि यात्रा के दौरान इसका संतुलन और सुरक्षा पूर्ण रूप से बनी रहे।
यह शिवलिंग पूर्वी चंपारण स्थित निर्माणाधीन विराट रामायण मंदिर में स्थापित किया जाएगा, जो दुनिया के सबसे भव्य मंदिरों में शामिल होने की तैयारी में है। यह पूरा परिसर रामायण की विरासत और भारतीय शिल्पकला को वैश्विक स्तर पर प्रदर्शित करेगा।
यात्रा को 20 से 25 दिन लगने का अनुमान है। मार्ग को सुरक्षित बनाने, ट्रैफिक कंट्रोल, क्रेन और सुरक्षा टीमों की तैनाती जैसी तैयारियाँ पहले ही की जा चुकी हैं। शिवलिंग की स्थापना 2026 की शुरुआत में प्रस्तावित है, जो मंदिर निर्माण की दिशा में एक प्रमुख ऐतिहासिक उपलब्धि मानी जा रही है। यह भारत की सांस्कृतिक, आस्था और कलात्मक शक्ति का एक अनोखा प्रमाण है।
#viraatramayantemple #worldtallestshivling #indianculture #shivling .....

image
13 m - Translate

दुनिया उसे देखकर हँस देती थी… कहती थी — “ये बाघ तो सबसे बदसूरत है।”bलेकिन किसी ने ये नहीं जाना कि उसके चेहरे की वो तकलीफ़ उसकी अपनी नहीं थी…
बल्कि इंसानों की लालच की बनाई हुई थी।
किसी जंगल की गलती नहीं थी,किसी बीमारी की वजह नहीं थी। असल कारण था — आपस में रिश्तेदार बाघों को ही बार-बार मिलाकर बच्चे पैदा कराना,
ताकि एक “दुर्लभ” और “दिखने में अलग” बाघ से लोग पैसे कमाएँ।

image
16 m - Translate

सीमा हैदर ने खुद पुष्टि की है कि वह सात महीने की गर्भवती हैं और फरवरी में अपने छठे बच्चे को जन्म देंगी. सचिन मीणा के साथ यह उनका दूसरा बच्चा होगा. पाकिस्तान से चार बच्चों के साथ भारत आई सीमा ने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चल रही चर्चाओं और ट्रोलिंग का भी जवाब दिया है.
Full Story Link In Comment Box👇
#seemahaider #pakistan #sachinmeena #uttarpradesh #tv9card

image
17 m - Translate

सुंदरता पर भरोसा...☺️
#shayari #viral

image
18 m - Translate

नॉर्थ गोवा में बड़ा हादसा: रेस्टोरेंट में आग लगने से 23 लोगों की दर्दनाक मौत, सामने आया वीडियो..See More

image
19 m - Translate

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि रुपया अपना लेवल खुद ही बना लेगा. इसे लेकर ज्‍यादा चिंता करने की बात नहीं है. इसपर लेखक अशोक कुमार पांडेय ने कहा है कि "एयरपोर्ट की अफ़रातफ़री ख़ुद ठीक हो जाएगी, प्रदूषण ख़ुद कम हो जाएगा, फिर आपलोग सत्ता में किसलिए हैं? नेहरू जी को कोसने के लिए?"

image
31 m - Translate

टीवी एक्ट्रेस सारा खान और 'रामायण' में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी के बेटे कृष पाठक 5 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गए। दोनों ने हिंदू और मुस्लिम रीति-रिवाजों का पालन करते हुए विवाह संपन्न किया, जिसकी तस्वीरें सारा ने सोशल मीडिया पर साझा की हैं । इन तस्वीरों में यह कपल सफेद-सुनहरे और लाल रंग के पारंपरिक जोड़े में नजर आ रहा है।​
इससे पहले अक्टूबर 2025 में दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी। सारा ने अपनी शादी की तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा, "कुबूल है से सात फेरों तक… हमारे प्यार ने अपनी कहानी खुद लिखी है" । यह सारा खान की दूसरी शादी है; इससे पहले 2010 में 'बिग बॉस' के घर में उनकी शादी अली मर्चेंट से हुई थी।

image
1 h - Translate

AU aspire Leisure Valley | Hedgehomes

Explore detailed insights on AU aspire Leisure Valley with Hedgehomes. Get expert guidance, project updates, investment opportunities and verified real estate information.

https://hedgehomes.in/nbcc-asp....ire-leisure-valley-2

1 h - Translate

'मेरी पत्नी पूनम को भी पानी में डूबोकर तड़पा-तड़पाकर मौत दी जाए...' सिरियल किलर के पति ने रखी ये डिमांड
हरियाणा के पानीपत में अपने बेटे सहित चार मासूमों को मौत के घाट उतारने वाली पूनम का पति मीडिया के सामने आया. उसने कहा कि जैसे बच्चों को डुबोकर तड़पाकर मारा गया, मेरी पत्नी पूनम को भी वैसी ही मौत दी जाए. जिसने चार मासूमों की सांसें छीनीं, उसे भी वैसी ही सजा मिलनी चाहिए.
ऐसे ही खबरों के लिए यहाँ पढ़ें..... https://thebharatnama.in/

image