3 m - Translate

सोनीपत की होनहार क्रिकेटर अदिति श्योराण को मिला स्पोर्ट्स एक्सीलेंस अवॉर्ड
पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ ने बेटियों के सपनों को पंख लगाने उठाया सराहनीय कदम
खेलपथ संवाद
चंडीगढ़। देश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटियों में शुमार पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू), चंडीगढ़ ने हरियाणा की प्रतिभाशाली बेटी और युवा क्रिकेटर अदिति श्योराण को अपने पहले स्पोर्ट्स एक्सीलेंस अवॉर्ड के लिए चुना है। सोनीपत जिले के दुभेटा गांव की निवासी 16 वर्षीय अदिति श्योराण, जो स्टेट, नेशनल और बीसीसीआई स्तर पर क्रिकेट खेलकर लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर हरियाणा का नाम रोशन कर रही हैं, को यह प्रतिष्ठित सम्मान गणतंत्र दिवस के अवसर पर पंजाब यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो. रेणू विग के हाथों प्रदान किया गया।

image
5 m - Translate

लद्दाख के हानले में 19 और 20 जनवरी की रात आसमान अचानक गहरे लाल रंग में चमक उठा. आमतौर पर यहां का रात का आसमान बहुत साफ और नीला होता है, लेकिन इस बार पूरा आकाश किसी लाल पर्दे जैसा दिखने लगा. यह नजारा भले ही खूबसूरत लगे, लेकिन वैज्ञानिकों के मुताबिक यह एक गंभीर चेतावनी है.

image
7 m - Translate

इंदिरा नगर के तकरोही इलाके में पति ने साली के सामने पत्‍नी को मजाक में बंदरिया बोल दिया। मॉडलिंग की शौकीन पत्‍नी अपने लुक को लेकर बहुत संवेदनशील रहती थी। उसे पति की बात इतनी बुरी लगी कि वह वहां से उठकर अपने कमरे में चली गई। घरवालों को लगा कि गुस्‍सा कुछ समय बात शांत हो जाएगा। एक घंटे बाद भोजन पर बुलाने के लिए उसे आवाज दी जाने लगी लेकिन वह नहीं आई। पति ने कमरे का दरवाजा खोलकर देखा तो सामने पत्‍नी की डेडबॉडी पड़ी थी। यह देखकर हर कोई हैरान रह गया। पूरा परिवार सदमे में है। जानकारी के मुताबिक, 23 साल की तन्‍नू सिंह ने राहुल सिंह से लव मैरिज की थी। उसको मॉडलिंग का शौक था। बुधवार की शाम परिवार के सभी सदस्‍य सीतापुर में एक रिश्‍तेदार के घर से वापस लौटे थे। घर के खुशनुमा माहौल में सभी लोग एक दूसरे से हंसी मजाक कर रहे थे। इसी दौरान राहुल ने तन्‍नू को बंदरिया बोल दिया। ये बात तन्‍नू को चुभ गई। वह तुरंत अपने कमरे में गई और जानलेवा कदम उठा लिया।
#lucknow #news #couple | #zeenews

image

image

image

image

image

image

image
image

0 Reviews
New York, United States· In stock· New

10 Best Sites to **** **** Airbnb **** Safely Explained Online Store

$80.00 (USD)

????????????????????
✅▶▶24 Hours Reply/Contact
✅▶▶Whats****: +1 (315)-355-7986
✅▶▶Telegram: @pvabuys
**** **** Airbnb **** ▶▶Visit ?Now:https://pvabuys.com/shop/buy-v....erified-airbnb-accou

??????????????????????