3 m - Translate

कोर्ट को धन्यवाद जज साहब का आभार
इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला — धर्म बदलने वालों को अब नहीं मिलेगा SC/ST/OBC आरक्षण का लाभ
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक ऐतिहासिक आदेश जारी करते हुए साफ कर दिया है कि हिन्दू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपनाने वाले व्यक्ति SC/ST/OBC आरक्षण का लाभ नहीं ले सकते।
कोर्ट ने कहा कि “धर्म परिवर्तन के बाद भी SC दर्जा बनाए रखना संविधान के साथ धोखा है।”
यह फैसला उस मामले में आया, जिसमें जितेन्द्र साहनी पर आरोप था कि वह ईसाई प्रार्थना सभा की आड़ में लोगों को लालच देकर धर्मांतरण करा रहे थे और हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान करते थे। गवाहों के अनुसार वह ईसाई धर्म अपना चुके थे, लेकिन कोर्ट में उन्होंने खुद को हिंदू बताया।
💥 कोर्ट के मुख्य आदेश
👉 धर्म छुपाकर SC आरक्षण लेना संविधान के विरुद्ध
👉 DM को निर्देश – अगर हलफनामे में धर्म संबंधी गलत जानकारी दी गई है या धर्म परिवर्तन छुपाया गया है, तो सख्त कार्रवाई हो
👉 प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को आदेश –
ऐसे सभी मामलों की जांच करें जहाँ लोग हिन्दू धर्म छोड़कर भी SC/ST/OBC के लाभ ले रहे हों, और रिपोर्ट सरकार को भेजें

image
5 m - Translate

Kartik Aaryan gave fans a truly heartwarming moment as he walked his sister, Dr. Kritika Tiwari, down the aisle to the soulful “Tera Yaar Hoon Main” at her Gwalior wedding. From performing “Phoolon Ka Taaron Ka” at the sangeet to sharing emotional family moments, Kartik filled the celebrations with love, joy, and memories to treasure. Kritika’s simple “bas” beautifully captured the emotion of her special day.
#kartikaaryan #kritikatiwari #weddingmoments #familylove #bollywoodbuzz #viralnews

image
5 m - Translate

जंगल में शौंच करने के बहाने अपने आशिक शुभम शुक्ला से मिलने जाती थी शकीना खान यूपी के बलिया की रहने वाली शकीना खान को कुछ ज्यादा ही जवानी चढ़ी थी तभी तो वह रोज अपने प्रेमी शुभम शुक्ला से जंगल में मिलने जाती थी, और फिर दोनो वहां मियाँ - बीवी वाला खेल करते थे । सकीना खान अपने आशिक शुभम के पीछे इस कदर दीवानी थी कि 9 महीनों की मुसीबत भी उसके नाम की ले ली ।। लेकिन जब शकीना के घर वालों को इस बात का पता चला तो उन्होंने आनन - फानन में शकीना का निकाह फूफा के बेटे अली अहमद से करवा दिया ।। और सारा इल्जाम अली अहमद पर डाल दिया ।।

image
6 m - Translate

वक्त किसी का नहीं जाता, लोग वक्त को जाने देते हैं।

image
7 m - Translate

धरती की उर्वरा शक्ति हमारे जीवन का आधार है।
विश्व मृदा दिवस पर मिट्टी के संरक्षण और सुरक्षा का संकल्प लें, ताकि आने वाली पीढ़ियों को भी मिले हरियाली, समृद्धि और संतुलित पर्यावरण।

image
8 m - Translate

भारत–रूस साझेदारी और मजबूत! 🇮🇳🤝🇷🇺
राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी के नेतृत्व की तारीफ़ करते हुए कहा कि
भारत खुसनसीब है की उसके पास नरेंद्र मोदी जैसे प्रधानमंत्री हैं,
भारत किसी दबाव में नहीं झुकता और उसकी तरक्की दुनिया को दिख रही है।

अमेरिकी टैरिफ जैसे मुद्दे भी
भारत–रूस रिश्तों को प्रभावित नहीं करेंगे।

image
11 m - Translate

फिर बेवफा निकली एमपी की सोनम: पति को मिला भारी भरकंप मुआवजा, मायके से आई और बॉयफ्रेंड के साथ जेवर और कैश लेकर फरारझांसी जिले से एक अजब गजब मामला सामने आया है। जहां पुष्पेंद्र सिंह नाम के एक युवक की शादी दिसंबर 2023 में एमपी के दतिया जिले के लरायटा निवासी सोनम से हुई थी। शादी के बाद सोनम अपने मायके चली गई और वापस नहीं आई।आती भी थी, तो 10-5 दिन रुकती और मायके चली जाती थी।
बीड़ा में मिला अच्छा मुआवजा
पुष्पेंद्र ने बताया कि मेरी कुछ जमीन बीड़ा (बुंदेलखंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी) में चली गई थी। इसका मुझे अच्छा मुआवजा मिला। इसी रकम से मैंने सोने-चांदी के जेवर बनवाए और कुछ कैश घर पर रख दिया। यही बात सोनम को पता चली और करीब 15 दिन पहले अचानक उसने फोन किया और बोली कि मुझे मायके से ले जाओ।
अचानक घर से गायब हो गई सोनम
13-14 नवंबर की रात सोनम अचानक घर से गायब हो गई। जब घर की तलाशी ली गई तो 3.50 लाख रुपए कैश और लाखों के सोने-चांदी के जेवर भी गायब थे। पड़ोस में लगे सीसीटीवी फुटेज में देर रात एक स्कॉर्पियो कार को जाते हुए देखा गया। पुष्पेंद्र का आरोप है कि यह स्कॉर्पियो उसकी पत्नी के बॉयफ्रेंड अभिषेक की थी।
पति पुष्पेंद्र न्याय के लिए भटक रहा
पति पुष्पेंद्र का कहना है कि थाने और उच्च अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी दी है, लेकिन अब तक उसे न्याय नहीं मिला है। वह अधिकारियों के चक्कर काट रहा है।

image
16 m - Translate

Indigo Airline facing crew members shortage has increased people's trouble. Passengers are disturbed in different cities across the country and many disturbed passengers have created a fierce ruckus at the airport. Conditions are bad at Mumbai Airport, Delhi Airport, Bengaluru Airport and Kolkata Airport. More than 1300 Indigo flights have been cancelled or delayed in four days across the country. Look at the pictures-

image
16 m - Translate

Indigo Airline facing crew members shortage has increased people's trouble. Passengers are disturbed in different cities across the country and many disturbed passengers have created a fierce ruckus at the airport. Conditions are bad at Mumbai Airport, Delhi Airport, Bengaluru Airport and Kolkata Airport. More than 1300 Indigo flights have been cancelled or delayed in four days across the country. Look at the pictures-

image
16 m - Translate

Indigo Airline facing crew members shortage has increased people's trouble. Passengers are disturbed in different cities across the country and many disturbed passengers have created a fierce ruckus at the airport. Conditions are bad at Mumbai Airport, Delhi Airport, Bengaluru Airport and Kolkata Airport. More than 1300 Indigo flights have been cancelled or delayed in four days across the country. Look at the pictures-

imageimage