🌟 बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती: एक प्रेरणादायक उत्सव🌟
फतेहपुर; आज बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती समारोह में शामिल होना एक अविस्मरणीय अनुभव रहा। वहाँ उपस्थित लोगों को संबोधित कर कहा कि बाबा साहब के विचारों को आत्मसात कर उनके पथ पर चलने का अनुसरण करें। उनके विचार और आदर्श, जो सामाजिक न्याय, समानता और शिक्षा पर केंद्रित हैं, आज भी हमें प्रेरित करते हैं। 💡
"शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो" - बाबा साहेब का यह नारा शोषित वर्गों को सशक्त बनाने का मंत्र है। उन्होंने जाति व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाई और शिक्षा को सामाजिक बदलाव का सबसे बड़ा हथियार बताया। 📚✊
महिलाओं के अधिकारों के लिए उनकी लड़ाई और हिंदू कोड बिल के माध्यम से समानता की पहल आज भी प्रासंगिक है। भारतीय संविधान के निर्माण में उनकी भूमिका ने समता, स्वतंत्रता और बंधुत्व के सिद्धांतों को मजबूती दी। 🖋️⚖️
डॉ. अंबेडकर ने दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया, अछूतों के खिलाफ भेदभाव का डटकर मुकाबला किया और श्रमिकों, किसानों व महिलाओं के हकों के लिए संघर्ष किया। उनका जीवन हमें एक समावेशी और निष्पक्ष समाज के निर्माण की प्रेरणा देता है। 🙏
आइए, इस अम्बेडकर जयंती पर बाबा साहेब के दिखाए मार्ग पर चलें और शिक्षा, समानता व सामाजिक न्याय Fatehpur Shekhawati-फतेहपुर शेखावाटीkarJayanti #socialjustice #equality #educationforall #babasahebambedkar
---
