#आपका_विधायक_आपके_द्वार
संत रविदास मंडल के यशस्वी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आज बजरडीहा वार्ड में घर-घर जाकर व्यापक जनसंपर्क किया। जनमानस से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर भाजपा की उत्तर प्रदेश सरकार के गौरवशाली आठ वर्षों की जनकल्याणकारी उपलब्धियों से नागरिकों को अवगत कराया गया। साथ ही, काशी के समग्र विकास के लिए नागरिकों से उनके अमूल्य सुझाव भी प्राप्त किए।
जनसंपर्क कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष श्री जितेंद्र पटेल, पार्षद श्री श्यामआसरे मौर्य, श्री देवीलाल प्रजापति, श्री कमल चौरसिया, श्री अनिल राय, श्री भोला प्रजापति, श्री रामलखन बिन्द, श्री कुलदीप गौड़, श्री हरिकृष्ण कुशवाहा, श्री शशांक प्रजापति, श्री बृजवल्लभ तिवारी, श्री हिमांशु कालरा, श्री निलेश राय, श्री अम्बुज मिश्रा, श्री अनंत नारायण मिश्रा, श्री सूरज बिन्द सहित अनेक सम्मानित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
जनता का अपार स्नेह और समर्थन ही हमारी सेवा और संकल्प को और अधिक सशक्त बनाता है।
#विधायक_आपके_द्वार #jansampark2025 #bjpharghar #bjp4people #bjp4up #sevasankalp #bjp4ind
Narendra Modi Amit Shah J.P.Nadda Rajnath Singh Sunil Bansal