8 w - Translate

#funnyreels #comedyreels #monkeylove #comedy #viralpost2025シ

8 w - Translate

मेरठ में एक अजीब मामला सामने आया, जहां निकाह के अगले ही दिन दूल्हा रहस्यमय तरीके से गायब हो गया. सुहागरात से पहले पत्नी की मांग पर वह घर से बल्ब लेने निकला और वापस नहीं लौटा.
परिवार ने रातभर इंतजार किया, फिर अगली सुबह मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई. तीन दिनों तक पुलिस, परिजन और रिश्तेदार उसकी खोज में भटकते रहे.
खाखिरी में मोबाइल लोकेशन हरिद्वार में मिली, जहां से पुलिस ने उसे सुरक्षित बरामद किया. पूछताछ में उसने बताया- मैं सुहागरात के दबाव में घबरा गया था.
दूल्हे की अचानक गुमशुदगी से हड़कंप
निकाह 26 नवंबर को हुआ था और 27 नवंबर की शाम मोहसिन अपनी दुल्हन को विदा कराकर घर लौटा. परिवार के अनुसार, सुहागरात से पहले कमरे में तेज रोशनी की वजह से दुल्हन ने छोटा बल्ब लगाने को कहा. इसी बहाने मोहसिन आधी रात को बाहर गया और फिर लौटकर नहीं आया. घरवालों ने रातभर इंतजार किया, लेकिन उसकी कोई खबर नहीं मिली.
परिवार की बेचैनी और पुलिस में रिपोर्ट
सुबह होते ही परिजन घबराए और पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई. सभी को आशंका थी कि कहीं कोई अनहोनी न हो गई हो. पुलिस ने पहले क्षेत्र के CCTV खंगाले तो मोहसिन गंगनहर के पास दिखा. इस फुटेज ने परिवार की चिंता और बढ़ा दी, क्योंकि कुछ देर बाद उसकी कोई दूसरी लोकेशन नहीं मिली. घर में सभी सदमे में थे, खासकर इसलिए कि उसी दिन दो बहनों की शादी भी थी.
मोबाइल लोकेशन से मिला सुराग
तीन दिनों की तलाश के बाद पुलिस ने उसका मोबाइल ट्रेस किया तो लोकेशन हरिद्वार में मिली. इसके बाद पुलिस टीम परिजन को साथ लेकर हरिद्वार पहुंची. काफी खोजबीन के बाद मोहसिन सड़कों पर अकेला टहलते हुए मिला. परिवार ने उसे देखते ही राहत की सांस ली. पुलिस उसे लेकर मेरठ रवाना हुई, जहां घर पहुंचते ही मां ने बेटे को गले लगा लिया.
'मैं नर्वस हो गया था'
घर लाने के बाद पुलिस ने उससे कारण पूछा. मोहसिन ने बताया कि सुहागरात का दबाव और नई जिम्मेदारियों के चलते वह तनाव में आ गया था. उसे लगा कि वह इस स्थिति को संभाल नहीं पाएगा, इसलिए अचानक घर से निकल पड़ा. वह बिना किसी गिरफ्त के ट्रेन और बसों से सफर करता हुआ हरिद्वार पहुंच गया. उसने कहा कि उसे खुद समझ नहीं आ रहा था कि वह ऐसा क्यों कर बैठा.
दो बेटियां बिना भाई के विदा
मोहसिन की मां का कहना था कि बेटा कभी घर से दूर नहीं गया. शादी की हर तैयारी उसने खुद की थी. लेकिन उसकी गुमशुदगी ने घर को झकझोर दिया. दो बहनों की शादी भाई के बिना करनी पड़ी, जो परिवार के लिए बेहद दर्दनाक था. पिता ने बताया- 'बेटा अपनी शादी को लेकर बहुत खुश था, पर शायद उस रात वह मानसिक रूप से टूट गया.'

image

image

image

image
8 w - Translate

राधे राधे जी |

image
8 w - Translate

जहाँ सब खत्म लगता है, वहीं से नई शुरुआत होती है।
.
.
#motivation #hindimotivation #behaviour #innerbeauty #lifelessons #positivity #goodvibes #realityoflife #kindness #deepthoughts #motivationalquote

image

image

image

image