10 w - Translate

वह प्रदीप जो दीख रहा है झिलमिल, दूर नहीं है,
थककर बैठ गये क्या भाई! मंजिल दूर नहीं है।
महान साहित्यकार, संस्कृति के सजग प्रहरी और राष्ट्र की आत्मा के प्रखर उद्घोषक, ‘पद्म भूषण’ 'राष्ट्रकवि' रामधारी सिंह 'दिनकर' की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!
उनकी कालजयी रचनाओं में क्रांति का स्वर, किसान की पीड़ा और रणभूमि का शौर्य गूंजता है।
'दिनकर' जी की अमर रचनाएं हर पीढ़ी को देशभक्ति, साहस और न्याय के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती रहेंगी।

image
10 w - Translate

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के यशस्वी नेतृत्व में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के सफल 07 वर्ष पूर्ण होने पर सभी को हार्दिक बधाई!
'स्वस्थ भारत' के संकल्प और 'स्वास्थ्य के अधिकार' को सुनिश्चित करती यह विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना गरीब, वंचित, अशक्त वर्ग समेत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के समस्त वरिष्ठ नागरिकों के लिए 'जीवन-संजीवनी' बन गई है।
गरीबों के लिए नि:शुल्क और गुणवत्तापूर्ण उपचार प्रदान करती इस योजना के माध्यम से उत्तर प्रदेश में 10 करोड़ से अधिक लोग सीधे-सीधे लाभान्वित हुए हैं।
इस युगांतरकारी 'वरदानी योजना' के लिए प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार!

image

image

image

imageimage
10 w - Translate

PM Narendra Modi ने नरात के अवसर पर त्रिपुरा में माँ त्रिपुरा सुंदरी के मंदिर में माथा टेका
#pmnarendramodi #tripura #udaipur

image
10 w - Translate

PM Narendra Modi ने नरात के अवसर पर त्रिपुरा में माँ त्रिपुरा सुंदरी के मंदिर में माथा टेका
#pmnarendramodi #tripura #udaipur

image
10 w - Translate

PM Narendra Modi ने नरात के अवसर पर त्रिपुरा में माँ त्रिपुरा सुंदरी के मंदिर में माथा टेका
#pmnarendramodi #tripura #udaipur

imageimage
10 w - Translate

बिहार के पटना में रहने वाली शांति वर्मा ने अपने ही भतीजे को अपना पति बना लिया। शांति वर्मा का पति दिल्ली गया हुआ था और ऐसे में अपने भतीजे से उसकी नजदीकी बढ़ी और उसने समाज की परवाह न करते हुए उसी को अपना पति बना लिया।

image
10 w - Translate

मां दुर्गा का द्वितीय स्वरूप ‘ब्रह्मचारिणी’
आज 23 सितम्बर को शारदीय नवरात्रि का द्वितीय दिन
नवरात्रि की द्वितीया तिथि पर माता रानी के मां ब्रह्मचारिणी स्वरूप की पूजा होती है। देवी ब्रह्मचारिणी ब्रह्म शक्ति यानी तप की शक्ति का प्रतीक हैं। इनकी आराधना से भक्त की तप करने की शक्ति बढ़ती है। साथ ही, सभी मनोवांछित कार्य पूर्ण होते हैं।
देवी ने भगवान शंकर को पति रूप में प्राप्त करने के लिए घोर तपस्या की थी। इस कठिन तपस्या के कारण इस देवी को तपश्चारिणी अर्थात्‌ ब्रह्मचारिणी नाम से अभिहित किया। मां दुर्गा की नवशक्ति का दूसरा स्वरूप ब्रह्मचारिणी का है। यहां ब्रह्म का अर्थ तपस्या से है। मां दुर्गा का यह स्वरूप भक्तों और सिद्धों को अनंत फल देने वाला है। इनकी उपासना से तप, त्याग, वैराग्य, सदाचार और संयम की वृद्धि होती है। ब्रह्मचारिणी का अर्थ तप की चारिणी यानी तप का आचरण करने वाली। देवी का यह रूप पूर्ण ज्योतिर्मय और अत्यंत भव्य है। इस देवी के दाएं हाथ में जप की माला है और बाएं हाथ में यह कमण्डल धारण किए हैं।

image