13 w - Translate

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सियाथी गांव में एक पालतू कुत्ते की समझदारी और सतर्कता ने 63 लोगों की जान बचा ली। 29 जून की रात को करीब 1 बजे जब क्षेत्र में तेज बारिश हो रही थी, ललित कुमार अपने घर में सो रहे थे। उनका डॉग रॉकी भी घर के नीचे वाले हिस्से में था।
अचानक रॉकी ज़ोर-ज़ोर से भौंकने और रोने लगा, जैसे किसी खतरे का संकेत दे रहा हो।ललित ने बताया, "मैं उसकी अजीब आवाज़ से जागा। जब नीचे गया तो देखा कि दीवार में बड़ी दरार पड़ गई है और पानी तेजी से अंदर आ रहा है।"
इस चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए ललित ने तुरंत अपने कुत्ते को उठाया और परिवार के बाकी लोगों को जगाया। फिर वह घर-घर जाकर पड़ोसियों को भी सतर्क करने लगे। ऊंचाई पर बने अपने घर से उन्हें दिख रहा था कि किस तरह मलबा और पानी पूरे गाँव की तरफ बढ़ रहा है।
लालित की सतर्कता और रॉकी की समय पर चेतावनी से गाँव की सभी 22 परिवार जाग गए और समय रहते सुरक्षित स्थान पर पहुँच पाए। लोगों को अपने घर और सामान छोड़ने पड़े, लेकिन इस हादसे में किसी की जान नहीं गई।
स्थानीय लोग रॉकी की बहादुरी और लालित की तत्परता की खूब तारीफ कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर रॉकी समय रहते नहीं चेताता, तो यह हादसा बड़ा जानलेवा हो सकता था। अब रॉकी को गांव में एक ‘हीरो’ का दर्जा मिल गया है, और सभी उसे प्यार से 'जांबाज़ रॉकी' कहकर पुकार रहे हैं।

image
13 w - Translate

इतिहास का सबसे दिलचस्प नजारा...दो मिनट की ये पोस्ट आश्चर्यचकित कर देगी..अंत तक जरुर पढ़े🧵

1. 2007 की एक बैठक में, व्लादिमीर पुतिन अपने कुत्ते को जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल के सामने ले आए, जिन्हें कुत्तों से डर लगता है।

image

Asifaa.com - Escort in Bangalore
Find a trusted escort in Bangalore for romantic dates, private meetups, or travel companionship. Experience elegance, privacy, and 24/7 availability with our exclusive escort services.
https://buyerseller.xyz/pin/ex....perience-luxury-and-

13 w - Translate

संकट कटे मिटे सब पीरा
जो सुमिरे हनुमत बलबीरा ❤️
जय श्री राम, जय हनुमान, जै श्री राम, है हनुमान,
जय श्री राम ,जय हनुमान,
#balaji #हनुमानजी #jaisiyaram #cumminspower #teamspirit #communitysupport #bmw

image
13 w - Translate

लिज्जत पापड़ की स्थापना 1959 में मुंबई के गिरगांव में सात महिलाओं द्वारा की गई थी। इनमें प्रमुख नाम जसवंतीबेन जमनादास पोपट का है, जिन्होंने अपनी छह सहेलियों—पार्वतीबेन रामदास ठोडानी, उमजबेन नरनदास कुंडालिया, भानूबेन एन. टण्णा, लागूबेन अमृतलाल गोकणी, जयाबेन वी. विठलानी, और दिवालीबेन लुक्का—के साथ मिलकर इस सहकारी संस्था की नींव रखी। ​शुरुआत में, इन महिलाओं ने समाजसेवी छगनलाल करमशी पारेख से 80 रुपये उधार लेकर अपने घर के आंगन में पापड़ बनाना शुरू किया। पहले दिन उन्होंने चार पैकेट पापड़ बनाए और स्थानीय दुकानदार को बेचे। धीरे-धीरे उनकी मेहनत रंग लाई, और लिज्जत पापड़ एक विश्वसनीय ब्रांड बन गया।

image

image
13 w - Translate

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी ने वर्तमान पीढ़ी को अपने इतिहास के साथ जोड़ने के उद्देश्य से वर्ष 2021 से 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' प्रारंभ किया है।
14 अगस्त, 1947 के दिन हुए भारत के विभाजन, विस्थापन एवं विभीषिका का दंश झेलने वाले बलिदानी नागरिकों की स्मृति में आज लखनऊ में 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के अवसर पर आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन कर उनके त्याग व समर्पण को नमन किया।
विभाजन विभीषिका के शिकार हुए लोगों को विनम्र श्रद्धांजलि!
#partitionhorrorsremembranceday

image
13 w - Translate

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी ने वर्तमान पीढ़ी को अपने इतिहास के साथ जोड़ने के उद्देश्य से वर्ष 2021 से 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' प्रारंभ किया है।
14 अगस्त, 1947 के दिन हुए भारत के विभाजन, विस्थापन एवं विभीषिका का दंश झेलने वाले बलिदानी नागरिकों की स्मृति में आज लखनऊ में 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के अवसर पर आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन कर उनके त्याग व समर्पण को नमन किया।
विभाजन विभीषिका के शिकार हुए लोगों को विनम्र श्रद्धांजलि!
#partitionhorrorsremembranceday

image
13 w - Translate

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी ने वर्तमान पीढ़ी को अपने इतिहास के साथ जोड़ने के उद्देश्य से वर्ष 2021 से 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' प्रारंभ किया है।
14 अगस्त, 1947 के दिन हुए भारत के विभाजन, विस्थापन एवं विभीषिका का दंश झेलने वाले बलिदानी नागरिकों की स्मृति में आज लखनऊ में 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के अवसर पर आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन कर उनके त्याग व समर्पण को नमन किया।
विभाजन विभीषिका के शिकार हुए लोगों को विनम्र श्रद्धांजलि!
#partitionhorrorsremembranceday

imageimage

image