2 hrs - Translate

फिल्म ‘धुरंधर’ में संजय दत्त के किरदार एसपी चौधरी असलम खान को लोगों ने खूब पसंद किया है और उनके नए लुक की तारीफ भी हो रही है. लेकिन एसपी चौधरी असलम खान की पत्नी को संजय दत्त की भूमिका पसंद नहीं आई है और उन्होंने फिल्म में उनके पति को गलत तरह से प्रिजेंट करने पर आपत्ति जताई है.
एसपी की पत्नी नूरीन ने कहा कहा कि 'उनके पति एक्टर संजय दत्त के बहुत बड़े फैन थे, इसलिए उन्हें पूरा भरोसा था कि वो एक कलाकार के रुप में उनके पति की दमदार शख्सियत को सही तरह से दिखाएंगे. अगर उन्हें फिल्म देखने के बाद अगर कहीं भी लगा कि उनके पति को गलत ढंग से दिखाया गया है तो वो सख्त कानून एक्शन लेंगी. उन्होंने कहा, ‘अजीब बात है कि इंडियन फिल्म मेकर्स को पाकिस्तान को बदनाम करने के अलावा और कोई टॉपिक नहीं मिलता है'.
#dhurandhar #sanjaydutt #chaudharyaslamkhan #bollywood

image
2 hrs - Translate

केंद्र सरकार ने लोकसभा में बताया कि जनगणना 2027 पूरी तरह डिजिटल माध्यम से होगी। डेटा मोबाइल ऐप और वेब पोर्टल के जरिए जुटाया जाएगा। लोग खुद भी पोर्टल पर जानकारी भर सकेंगे।
सरकार ने कहा कि हर व्यक्ति का डेटा उसी जगह लिया जाएगा जहां वह गिनती अवधि में मौजूद होगा। साथ ही जन्मस्थान, पिछला निवास, रहने की अवधि और माइग्रेशन का कारण भी दर्ज किया जाएगा। जनगणना का प्रश्नावली फील्डवर्क से पहले केंद्र सरकार द्वारा अधिसूचित की जाएगी।

image
2 hrs - Translate

पंचांग –

10 दिसम्बर 2025
उज्जैन, मध्यप्रदेश

सूर्योदय — 71 AM
सूर्यास्त — 5:37 PM

चन्द्रोदय — 11:22 PM
चन्द्रास्त — 12:13 PM

अयन — दक्षिणायन
द्रिक ऋतु — हेमंत

विक्रम संवत — 2082, कालयुक्त
शक संवत — 1947, विश्वावसु

पूर्णिमांत — पौष
अमांत — मार्गशीर्ष

image
2 hrs - Translate

हिन्दुत्व भारत की पहचान है - दत्तात्रेय होसबाले जी

रुद्रपुर, उत्तराखंड। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में जेसीज़ पब्लिक स्कूल सभागार में आयोजित प्रमुख जन गोष्ठी में सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले जी ने कहा कि हिन्दुत्व भारत की पहचान है

यह केवल धार्मिक पहचान नहीं है, भौतिक पहचान भी है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने हिन्दुत्व ही भारत की पहचान के मंत्र को आधार मानकर संघ को आगे बढ़ाया है

यही संघ की 100 वर्षों की यात्रा का स्रोत है।

image
2 hrs - Translate

।। वंदे मातरम्।।
#rssorg

image

image

image

imageimage
2 hrs - Translate

मुख्यमंत्री MYogiAdityanath जी ने आज प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत जी की चतुर्थ पुण्यतिथि पर सैनिक स्कूल, गोरखपुर में नव निर्मित जनरल बिपिन रावत प्रेक्षागृह का लोकार्पण एवं उनकी प्रतिमा का अनावरण किया।
भारत माता के वीर सपूत को समर्पित यह श्रद्धांजलि आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्रसेवा, समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा की प्रेरणा देती रहेगी।

image
2 hrs - Translate

मुख्यमंत्री MYogiAdityanath जी ने आज प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत जी की चतुर्थ पुण्यतिथि पर सैनिक स्कूल, गोरखपुर में नव निर्मित जनरल बिपिन रावत प्रेक्षागृह का लोकार्पण एवं उनकी प्रतिमा का अनावरण किया।
भारत माता के वीर सपूत को समर्पित यह श्रद्धांजलि आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्रसेवा, समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा की प्रेरणा देती रहेगी।

image