9 w - Translate

जब देश को ज़रूरत थी, आप हिम्मत बनकर सामने आईं। आपने ऐसे फ़ैसले लिए, जिन्हें इतिहास ने रुककर देखा, और क़ुर्बानी ऐसी कि पीढ़ियाँ याद रखें।

इंदिरा गाँधी जी को कोटि- कोटि प्रणाम।

image
9 w - Translate

जब देश को ज़रूरत थी, आप हिम्मत बनकर सामने आईं। आपने ऐसे फ़ैसले लिए, जिन्हें इतिहास ने रुककर देखा, और क़ुर्बानी ऐसी कि पीढ़ियाँ याद रखें।

इंदिरा गाँधी जी को कोटि- कोटि प्रणाम।

imageimage
9 w - Translate

जीवन का उद्देश्य विश्वास रखना, आशा करना तथा प्रयास करते रहना है।

~ श्रीमती इंदिरा गाँधी

image
9 w - Translate

जीवन का उद्देश्य विश्वास रखना, आशा करना तथा प्रयास करते रहना है।

~ श्रीमती इंदिरा गाँधी

image
9 w - Translate

जीवन का उद्देश्य विश्वास रखना, आशा करना तथा प्रयास करते रहना है।

~ श्रीमती इंदिरा गाँधी

image
9 w - Translate

जीवन का उद्देश्य विश्वास रखना, आशा करना तथा प्रयास करते रहना है।

~ श्रीमती इंदिरा गाँधी

image
image
image
9 w - Translate

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती पर मैं उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन करता हूँ।

स्व. इंदिरा जी ने अपने अदम्य साहस, दूरदर्शिता और निर्णय शक्ति के बल पर न केवल भारत को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया, बल्कि अपने नेतृत्व से अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिए, जिन्होंने भारत को वैश्विक मंच पर एक सशक्त पहचान दिलाई।

राष्ट्र निर्माण में उनका योगदान और राष्ट्रहित के प्रति उनका समर्पण सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा।

image
9 w - Translate

India’s Iron Lady — Indira Gandhi 🔥

आज देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री, अदम्य साहस और लौह इच्छाशक्ति की प्रतिमूर्ति श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन।

जब दुनिया पूछती थी - क्या महिला नेतृत्व कर सकती है?
इंदिरा जी ने 1971 के युद्ध से लेकर बांग्लादेश निर्माण तक,
पोखरण के परमाणु परीक्षण से हरित क्रांति तक - इतिहास बदलकर जवाब दे दिया।

वो नेता जो रातों-रात बैंक राष्ट्रीयकरण कर दें,
वो माँ जो लाखों सैनिकों की ढाल बन जाएं,
और वो दुर्गा जो संकट में पूरे देश के लिए अकेली खड़ी हो जाएं
ऐसी इंदिरा सिर्फ़ इतिहास नहीं, प्रेरणा हैं।

कई लोग उनसे डरते थे,
कई नफ़रत करते थे,
लेकिन कोई भी उनसे आँख मिलाकर बात नहीं कर सकता था।
क्योंकि उनमें था वो जज़्बा जो आज भी हर बेटी को कहता है - तुम कमज़ोर नहीं, तुम इंदिरा हो सकती हो।

आज उनकी जयंती पर सिर्फ़ श्रद्धांजलि नहीं - एक संकल्प लें कि हर बेटी को बताएँ, भारत की बेटियाँ सिर्फ़ घर नहीं, तख़्त भी संभाल सकती हैं।

#ironladyofindia #indiragandhi

image
9 w - Translate

चमक उठी सन सत्तावन में, वह तलवार पुरानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो, झांसी वाली रानी थी”
अपने असाधारण रणकौशल से अंग्रेजी शासन के दांत खट्टे कर, माँ भारती के गौरव को पुर्नस्थापित करने वाली,
अद्वितीय शौर्य,
साहस और पराक्रम की प्रतिमूर्ति,
स्वतंत्रता संग्राम की अमर नायिका,
महान वीरांगना “रानी लक्ष्मीबाई जी” की
जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।
भारत माता की जय

image
9 w - Translate

दिल्ली के लाखों निवासियों के लिए एक ऐतिहासिक और राहत देने वाला निर्णय।✨
अब राजधानी की “Booked Properties” में रहने वाले 1.25 लाख से अधिक परिवारों को भी मिलेगा वैध बिजली कनेक्शन का अधिकार।
यह कदम उन परिवारों के जीवन में बड़ी सुविधा, सुरक्षा और सम्मान लेकर आएगा, जो वर्षों से इस मूलभूत सुविधा के बिना परेशान थे।
यह निर्णय माननीय दिल्ली मुख्यमंत्री श्रीमती Rekha Gupta जी की दूरदृष्टि, संवेदनशील नेतृत्व और जनहित के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का परिणाम है।

image