image
2 yrs - Translate

मुझे आज भी ध्यान है कैसे भोंडे कपिल शर्मा शो में कपिल ने मैथिली को गले लगाना चाहा (जैसा कि बालिवुडियों में चलन है, अरबियों की भांति गले लगकर अभिवादन करना) और मैथिली असहज हो गई क्योंकि उसके वह संस्कार नही हैं। मैंने कभी मैथिली को छोटी ड्रेस पहने, डबल मीनिंग गाने गाते या चिल्लाते तक नही सुना।

वर्तमान में जहाँ हर गायक फूहड़पन, पश्चिमी वेशभूषा, बनावटी अंग्रेजी इत्यादी से ग्रसित है, वहाँ इस बेटी ने अपनी गरिमा और संस्कारों को बचा कर रखा है। एक गायिका के तौर पर और उससे भी अधिक एक सनातनी महिला के रूप में मैं मैथिली ठाकुर का सम्मान करता हूँ।

आशा हैं आप सदा ऐसी बनी रहेंगी। आपको बिहार खादी, हस्तशिल्प और हथकरघा का ब्रांड एंबेसडर बनने की शुभकामनाएं बहन 🙏
Maithili Thakur

image
2 yrs - Translate

हम दो हमारे दो। अक्सर ये नारे
दीवारों पे हिंदी मे ही लिखे मिलते है।
जबकि सबसे ज्यादा जरूरत इसे उर्दू मे लिखने की है..

image

image

image
2 yrs - Translate

मदरसों में कक्षा 1 से 8 तक मिलने वाली 1000 रूपये की छात्रवृत्ति पर भारत सरकार ने हमेशा के लिए रोक लगा दी है।

2 yrs - Translate

#thekashmirifiles की आलोचना #nadavlapid की मूर्खता का प्रमाण है. उन्होंने हिटलर के 'यहूदी नरसंहार' को सही साबित कर दिया है. यहूदियों और कश्मीरी-हिंदुओं पर हुए अत्याचार मानवता के माथे पर पड़े ख़ून के धब्बे हैं जिन्हें रहती दुनिया तक नहीं मिटाया जा सकता. #thekashmirfilesatiffi

2 yrs - Translate

हर जंग जीतने के लिए नहीं लड़ी जाती, कुछ जंग सिर्फ़ इसलिए लड़ी जाती हैं, ताक़ि दुनिया को बताया जा सके, कोई है, जो लड़ रहा है।