पश्चिम बंगाल के न्यू ईयर कॉन्सर्ट के बाद सिंगिंग सुपरस्टार जोड़ी सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर बेकाबू फैंस के शिकार हो गईं! वीडियो रिकॉर्ड करते हुए कार से लौट रहे थे दोनों, तभी उमड़ी भीड़ ने गाड़ी घेर ली, धक्का-मुक्के लगाए और पीछे का शीशा तोड़ दिया। सदमे में आकर सचेत-परंपरा चिल्लाए, "गया, गया, गया!" – सिक्योरिटी ने मुश्किल से बचाया।
कॉन्सर्ट खत्म होते ही फैंस ने सेल्फी-वीडियो के चक्कर में हद पार कर दी। परंपरा ने पहले मुस्कुराते हुए रिएक्ट किया, लेकिन शीशा चटकते ही चेहरा पीला पड़ गया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, लाखों व्यूज बटोर लिया। सिंगर्स सेफ हैं, लेकिन फैन कल्चर पर सवाल उठे।
फैंस का प्यार देखते ही बनता था, लेकिन 'बाप रे बाप शांत हो जाओ' वाला मोमेंट डरावना साबित हुआ। सचेत-परंपरा के हिट्स 'सचेत तेरा किस्सा', 'मम्मी मम्मी' जैसे गानों ने स्टेज हिला दिया था। अब सिक्योरिटी टाइट करने की हो रही डिमांड।
#sachetparampara #viralvideo #newyearconcert #fanmob #carsheeshatuta #westbengaldrama #bollywoodbuzz #sachterakissa