6 d - Translate

Rear Admiral Arvind Rawal assumed charge as Chief Staff Officer (Technical) at #wnc on 10 December 2025.
The Admiral was commissioned on 01 July 1992 and is an alumnus of #nda, #khadakwasla, Naval War College #nwc, #goa and National Defence College, #newdelhi.
During a career spanning over 33 years, he has held key appointments in #india and abroad. He has served onboard #insranvijay, #insrajput and #insshivalik and has commanded #insshivaji. His staff appointments include three tenures at #nhq and an overseas tenure as the Technical Advisor at #hci, Victoria, #seychelles.
On promotion to Flag rank on 01 February 2024, he served as Director General Project-75 and #acom (D&R) at #nhq, prior to taking over the present appointment.

image

image

image

image

image

image
6 d - Translate

A terrible gas explosion occurred Thursday morning in the Ashland area of San Francisco, California. 4 houses completely destroyed and six injured. Y

6 d - Translate

Jai Mata Di

image
6 d - Translate

औरैया: गांव नगरिया राजाराम में एक युवती ने फंदा लगाकर जान दे दी। पिता ने शव देखा तो पैरों तले जमीन निकल गई। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस को युवती द्वारा लिखा सुसाइड नोट मिला।
इसमें लिखा मिला कि मैं नेहा, 'अपनी जिंदगी से बहुत परेशान हूं। क्योंकि नेपाल की बहू और उनके लड़के मुझे तरह-तरह के ताने देकर जलील करते हैं। उनके तानों को सुनकर मैं बहुत परेशान होती हूं। जिस वजह से मैं अब जीना नहीं चाहती और आत्महत्या कर रही हूं। मेरे घरवालों का इसमें कोई दोष नहीं है। उन्हें परेशान न किया जाए। पापा प्लीज मुझे माफ कर देना।'
ऐरवाकटरा थानाध्यक्ष जीतमल चौधरी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है। गांव नगरिया राजाराम निवासी 21 वर्षीय नेहा का शव घर के अंदर कमरे की छत पर लगे लोहे के कुंडे से दुपट्टे के फंदे से लटका हुआ मिला। पिता छोटेलाल सिंह नायक ने पुलिस को बताया कि सोमवार रात बरामदे में वह लेटे थे।
जबकि पत्नी पुष्पा देवी पुत्री नेहा व शद्दो और दो पुत्र जीतू व अनिल के साथ घर की छत पर बने कमरे में सो रही थी। रात करीब दो बजे बाथरूम के लिए गया था तो कमरे की लाइट जल रही थी। अंदर जाकर देखा तो बेटी नेहा का शव फंदे से लटका था। शोर मचाकर पति व बच्चों को बुलाया। इस बीच हल्ला मचने पर पड़ोस से लोग पहुंच गए।
जानकारी होने पर पुलिस पहुंची। छानबीन के बाद शव को फंदे से नीचे उतारा। वहीं, मिले सुसाइड नोट को कब्ज में लिया गया। स्वजन ने बताया कि चार दिसंबर को नेहा की शादी होनी थी। जो किसी कारण से फरवरी तक के लिए टल गई थी।
पीड़ित पिता ने पुलिस को बताया कि उसने 10 जून को शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराया था। नेहा सुबह करीब चार बजे घर से बिना बताए कहीं चली गई थी। कुछ दिन बाद नेपाल से बरामदगी हुई। उसके बयान हुए।
उसने आकाश व कैलाश नाम के युवकों पर बहाल-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया था। युवक उसे नेपाल ले गए थे। आकाश को 23 जून व कैलाश को 15 जुलाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। आकाश अक्टूबर व कैलाश नवंबर में जेल से जमानत पर छूटे थे। तब से बाहर हैं।
कमरे से दो सुसाइड नोट मिलने की चर्चा रही। इसमें गांव की ही एक महिला पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है।
पिता ने पुलिस को बताया कि आरोपित जेल से आने के बाद पुत्री को अलग- अलग मोबाइल नंबरों से फोन कर धमकाते थे। पुलिस युवकों का पता लगाने में जुट गई है। दोनों में कोई भी घर पर नहीं मिला। महिला के विषय में भी जानकारी जुटाई जा रही।
पिता छोटेलाल सिंह ने बताया कि आरोपितों के द्वारा परेशान किए जाने के बाद से पुत्री के साथ वह रांची (झारखंड) में रहता था। चार दिसंबर को पुत्री की शादी को लेकर गांव आया था। लड़के पक्ष द्वारा यह कहकर शादी टाल दी गई थी कि उनका एक ट्रक पलट गया है। काफी नुकसान हो गया है। फरवरी 2026 में विवाह करने की बात कही।
#crimenews #uttarpradesh #auraiya #women

image
6 d - Translate

At just 25 years old, the folk singer–turned–politician has created history by becoming the youngest MLA in Bihar, defeating RJD’s Binod Mishra by over 12,000 votes and securing the BJP’s first-ever victory in Alinagar.

image