2 yrs - Translate

Best Astrologer in Namakkal | Famous Astrologer in Namakkal
https://famousastrologycentre.....com/best-astrologer-
Best & Famous Astrologer in Namakkal prediction are 100% accurate. genuine Black Magic removal astrologer & Vashikaran Specialist pandit giving top results

image
2 yrs - Translate

मेजर आर.के.शर्मा.
युद्धक्षेत्र में शहीद सैनिक साथी के शव को बाजू में लेकर 40 घंटे तक दुश्मन से लडता बहादुर सैनिक.
शोर्य पर्व - 20 सितंबर सन 1965 ई. तरन तारन, पंजाब.
तरन-तारन इलाके में दुश्मन की 7 बलूच कंपनी आ
पहुंची थी. वे 30 जयमल सिंह एरिया के दो डिवीजन के बीच के क्षेत्र को बांटना चाहते थे. उन्हें खदेडऩे के लिए स्पेशल टास्क 19 मराठा रेजिमेंट की सी-कंपनी को दिया गया था. इसे मेजर एम ए जाकी कमांड कर रहे थे. इस कंपनी में भोपाल के किशन शर्मा प्लाटून कमांडर थे. शर्मा कहते हैं कि दो दिन पहले ही गांव के लोगों से पता चला था कि पाकिस्तानी रेंजर्स भारतीय इलाके में आ पहुंचे हैं. खुफिया सूचना थी कि इस इलाके से जो घुसपैठ हुई है उसका लक्ष्य अमृतसर पहुंचने का है. 20 सितंबर सन 1965 ई. सुबह के 6.30 बजे थे, रात में ठीक से नींद नहीं होने और अलसाए दुश्मन पर हमला बोलने के लिए यह समय सटीक था. गन्ने के खेतों से छुपते हुए हम करीब एक घंटे ही आगे चले थे कि दुश्मन ने फायरिंग शुरू कर दी. हमारे टैंक कीचड़ में फंस गए. उन्हें निकालने में यूनिट के एक मेजर और अफसर शहीद हो गए. जंग की खबरें धक्का पहुंचाने वाली थी. ऐसे में हमें आदेश मिला था दुश्मन से भिड़ जाने का. दुश्मन गड्ढों में छिपकर फायर कर रहे थे. मेजर जाकी की दायीं बांह में गोली लगी फिर भी हम लड़ते रहे. पाकिस्तानी फौज को ग्रेनेड, बैनट, जवानों के शव, नक्शे और बारूद से भरे ट्रक छोड़कर भागना पड़ा. हमारी टास्क फोर्स को कमांड किया मिलिट्री क्रॉस, वीर चक्र से सम्मानित ब्रिगेडियर प्यारा सिंह ने, बटालियन कमांडर थे लेफ्टिनेंट एसजी परब. 22 सितंबर की सुबह उन्होंने फिर जोरदार हमला किया. मुकाबला करने के लिए हमारे पास आरसीएल गन, सेंचुरियन टैंक थे. देर रात तक फायरिंग हुई लेकिन हमने दुश्मन को अपने इलाकों में दोबारा घुसने का कोई मौका नहीं दिया. रात 3.30 बजे सीज फायर की घोषणा हुई. तीन दिन में तीन अफसरों समेत 14 फौजी शहीद हुए. कई जख्मी हुए, मेजर जाकी को वीर चक्र प्रदान किया गया. मैं कभी भूल नहीं सकता जब 40 घंटे तक मेरे बाजू में एक शहीद साथी का शव था.
1965 के युद्ध के 50 साल पूरे होने पर युद्ध के वीरों का राष्ट्रपति भवन में सम्मान किया गया. मेजर शर्मा भी उसमें शामिल हुए. इस अवसर पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने वीरों को सेलयूट किया. एयर मार्शल अर्जन सिंह भी समारोह पहुंचे थे.
साभार : पंकज चौहान
संकलन : दिनेश भंडुला

image
2 yrs - Translate

2008 में बीजिंग ओलंपिक के समय चीन के तत्कालीन राष्ट्रपति हू जिन्ताओ ने तब भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अपने देश में आमंत्रित नहीं किया। उन्होंने सीधे सोनिया गाँधी को परिवार समेत निमंत्रण भेजा।
इस निमंत्रण के बाद सोनिया गाँधी सपरिवार चीन पहुँच गई और वहाँ पर हू जिन्ताओ ने अपने राजनीतिक उत्तराधिकारी शी जीनपिंग की मुलाक़ात राहुल गाँधी से कराई।
यात्रा के अगले दिन चाइना की कम्युनिस्ट पार्टी की तरफ़ से शी जीनपिंग और भारत के कांग्रेस पार्टी की तरफ़ से राहुल गाँधी ने क्रमशः हू जिन्ताओ और सोनिया गाँधी की गवाही में एक ट्रीटी पर साइन किया जिसके अनुसार दोनों पार्टियों के ये उत्तराधिकारी नियमित रूप से एक दूसरे के संपर्क में रहेंगे और पार्टी टू पार्टी बेसिस पर एक दूसरे को सहायता देंगे।
कनाडा के लिबरल पार्टी के नेता और वर्तमान में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को चीनी राष्ट्रपति शी जीनपिंग ने 2018 में चीन में आमंत्रित किया और आमंत्रित करने से पूर्व ही चाइना एंबेसी ने जस्टिन के ट्रस्ट पियरे ट्रूडो फ़ाउंडेशन को साढ़े पाँच लाख डालर की सहायता भेज दी। इस यात्रा में जस्टिन ट्रूडो अपने परिवार के साथ पहुँचे और चीन ने कांग्रेस जैसा ही समझौता कनाडा के लेबर पार्टी के साथ कर लिया। साथ ही साथ चीन में जस्टिन के पिता पियरे ट्रूडो के कई जीवनियों का चीनी भाषा में अनुवाद कराया और अपने देश में बटवाया ताकि ट्रूडो परिवार को स्पेशल फील कराया जा सके। जस्टिन के भाई को इन किताबों के माध्यम से भारी पैसा चीन की तरफ़ से भेजा गया।
कनाडा का वर्तमान में पूरा नाटक इसी बात से शुरू हुआ कि कनाडा के चुनावों में चीन के भूमिका के सबूत मिले हैं। वहाँ की जनता और विपक्ष दोनों इस बात से बेहद नाराज़ हैं। तमाम सबूतों के बावजूद भी जस्टिन ट्रूडो कनाडा के चुनाव में चीन के भूमिका की जाँच नहीं करना चाहते। इस बात से ध्यान बटाने के लिये उन्होंने वहाँ की संसद में खड़े होकर बिना सबूत के भारत को अपने संप्रभुता का विरोधी बता दिया और एक नए शीतयुद्ध की शुरुआत कर दी।
इन सबके बीच महत्वपूर्ण बात यह है कि भारत में भी चुनाव आ रहा है और चीन किसी भी क़ीमत पर नरेंद्र मोदी को सत्ता से बेदख़ल करना चाहता है। राहुल गांधी भारत में चीनी एजेंट जैसे ही हैं और लगातार संपर्क में भी हैं। वह लद्दाख के मामले पर वहीं बयान दे रहे हैं जो चीन दिलाना चाहता है। ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि चुनाव में राहुल गांधी को सहायता करने के लिए दिसंबर, जनवरी के आसपास अचानक चीन लद्दाख पर फिर से उसी तरह की स्थिति बना सकता है जैसी की डोकलॉम में हुआ था। इस समय राहुल गाँधी के एक एक चाल और भाषण का ध्यान रखना आवश्यक है, ख़ासकर उन विषयों पर जो वह राष्ट्रीय सुरक्षा पर बोलते हैं।

2 yrs - Translate

सारे एक्शन तो कर लिया अब अगली बार अपनी मम्मी को अपना हाथ दिखा कर पूछेगा मम्मी क्या मेरा बाप चोर था

image
2 yrs - Translate

🚨#big | #jammukashmirpolice ने एक #dsp रैंक के अधिकारी #aadilshekh को गिरफ्तार किया है I पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है I गिरफ़्तारी के डर से भागने के क्रम मे घर से बाहर कूद गया था शेख लेकिन फिर भी पुलिस ने धर दबोचा I
शेख 2015 बैच के कश्मीर पुलिस सेवा (KPS) अधिकारी हैं। बीते कुछ दिनों मे कश्मीर पुलिस के कई अधिकारी सुरक्षा और आतंकवाद से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर जांच के दायरे में आए हैं।
जड़ से किया जा रहा कश्मीर मे गन्दगी को साफ I

image
2 yrs - Translate

Outdoor Porcelain Paving -
Elevate your outdoor spaces with durable and stylish outdoor porcelain paving from Royale Stones. Explore a variety of designs and colors that effortlessly enhance your patio or garden. Create an inviting outdoor haven with these high-quality porcelain pavers.
Visit https://royalestones.co.uk/cat....egories/porcelain-pa

image
2 yrs - Translate

पितृसत्ता,,,
एक बहन ने पूछा है कि पितृसत्तात्मक समाज क्या होता है महाराज जी??आये दिन सुनते रहते हैं पितृसत्तात्मक समाज,, पुरुष प्रधान समाज,,सुनकर इरिटेट होने लगी हूँ,,
हमने कहा कि एक गीत सुना है आपने--कहीं पे निगाहें-कहीं पे निशाना,,कम्युनिस्ट लफंगों के लिए यह गाना एकदम परफेक्ट है,,एक बात और है,,अपने जहरीले इरादों को साधने के लिए शास्त्र से कौनसी बात पकड़कर कैसे छल से बोलनी है इतनी समझ तो उन्हें जरूर है,,
दर्शनशास्त्रों का अध्ययन करने वाले या वेद वेदांग का अध्ययन करने वाले यह जानते हैं कि पुरूष का मतलब परमात्मा,,#सांख्यदर्शन में जब महर्षि कपिल पुरुष का उच्चारण करते हैं तो दोनों अर्थ एकसाथ ध्वनित होते हैं,,आत्मा और परमात्मा,,और कपिल कोई ऐसे वैसे ऋषि नहीं हैं न सांख्यदर्शन ऐसा ही कोई टीप कर दिया गया ग्रन्थ,, श्रीकृष्ण जब सिद्धों की घोषणा करते हैं तो कहते हैं--सिद्धानां #कपिलो अहम--सिद्धों में मैं कपिल हूँ,, एक जगह कहते हैं-न च सांख्य समम् ज्ञानम--#सांख्य के बराबर उसके समान कोई ज्ञान नहीं है,, और सांख्य के ऋषि कपिल कहते हैं पुरुष अर्थात आत्मा पुरुष अर्थात परमात्मा,,
तो जब भी दांति हथौड़ा के निशान वाले लाल रंग के अधम कहें पुरुष प्रधान समाज--तब तब समझ लेना चाहिए ऐसे लोग जो #आत्मवान हैं यानी अपनी आत्मा की आवाज सुनकर चलते हैं और ऐसा समाज जो परमात्मा प्रधान है यानी आस्तिकता जीवन में प्राणवायु की तरह घुली मिली है,,वे उन आत्मवान लोगों को तुम्हारे द्वारा खत्म करना चाहते हैं ताकि तुम आसान शिकार हो सको,,
तुंम नंगी होकर नाचती हो कि अब पुरुष प्रधान समाज हमें स्वीकार नहीं तब तुम यह सोचती हो कि घर में भाई पति पिता आदि,,जबकि वे छोटे टारगेट से बड़ा निशाना सेट कर रहे हैं,,समझ सको तो समझ जाओ इतना कठिन नहीं यह,,
#पितृसत्तात्मक समाज यानी वह समाज जो ईश्वर की आज्ञाओं से संचालित है,, यानी #वेद से संचालित है,, क्योंकि ईश्वर ही इस सृष्टि का जगतपिता है,, लेकिन दिमाग से पैदल लफंगी सोचती हैं कि घर में बैठा पिता,, वे उसका विरोध करती करती कब #परमपिता का विरोध शुरू कर देती हैं स्वयं उनको भी नहीं पता चलता,, पता चलता है तबतक किडनी लिवर आंखे बेची जा चुकी होती हैं या इतनी और इतनों द्वारा भोगी जा चुकी होती हैं कि वेश्या भी उनके आगे सती लगे,, या फिर बोरी या फ्रिज में पहुंच चुकी होती हैं,,
तो पितृसत्तात्मक समाज या पुरुष प्रधान समाज का मतलब है जब शरीर की बात करोगे तो ऐसा शरीर जिसमें आत्मा की प्रधानता है वह आपको चलाती है और समाज की बात करोगे तो ऐसा समाज जहां परमात्मा को साक्षी मानकर पुण्य परिश्रम और #पराक्रम किए जाते हैं,,
आप भाई, पति या पिता सोचते हैं तो इसमें हमारी गलती नहीं,, अपना मानसिक चैकप करवाइए पलिज्ज,,
ॐ श्री परमात्मने नमः। *सूर्यदेव*

image
2 yrs - Translate

ब्रेकिंग न्यूज़:
हत्या से पहले कनाडा की खुफिया एजेंसियों के संपर्क में था खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर।
कनाडा की खुफिया एजेंसियां निज्जर को लगातार दे रही थी सलाह।
NIA ने खालिस्तानी आतंकवादियों की संपत्तियां जब्त करनी शुरू कर दी है।

2 yrs - Translate

महादेव जय श्री राम 🚩🚩🚩
इतिहास में जब भी ऊँची इमारतों की बात आई वामपंथी इतिहासकारों ने कुतुबमीनार का ही महिमामंडन किया जबकि कर्नाटक में स्थित भगवान भोलेनाथ के मुरूदेश्वर मंदिर जिसकी ऊंचाई 249 फीट है, जबकि कुतुबमीनार 238 फीट ही है आपसे निवेदन है कि अपना गौरवशाली इतिहास पढ़ें !!
हर हर महादेव

image
2 yrs - Translate

कभी वैदिक सनातन का भी सिक्का चलता था... कभी वैदिक सनातन का भी सिक्का चलता था...

image