Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
यूपी के अलीगढ़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गणतंत्र दिवस समारोह के बाद छात्रों ने जमकर अल्लाह हू अकबर के नारे लगाए
#uttarpradesh #aligarh #aligarhmuslimuniversity #republicday
आगरा में घर गिरने के बाद पलायन को मजबूर लोग, धर्मशाली में गुजारनी पड़ी पूरी रात
आगरा: कोतवाली के टीला माईथान में गुरुवार को धर्मशाला में बेसमेंट में खुदाई के दौरान दर्दनाक हादसा सामने आया था। इस हादसे के बाद दो दर्जन से अधिक परिवार दहशत में है। अधिकांश लोगों ने गुरुवार देर शाम को ही पलायन कर लिया।
लोगों को सता रहा मकान गिरने का डर
आसपास के कोई लोगों ने गुरुवार को धर्मशाला में रात गुजारी। इसके बाद शुक्रवार की सुबह मकानों ने दरार आने के बाद महिलाओं ने सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। महिलाओं के द्वारा मुआवजे की मांग की जा रही थी। तीन मकानों और एक मंदिर ढहने के बाद गली के लोग दहशत में है। बाकी लोगों को भी मकानों के गिरने का डर सता रहा है। गुरुवार की शाम को रुशाली के अंतिम संस्कार के बाद गली के लोगों ने घरों को खाली कर दिया। कई लोग आगे की गली में परिवार के साथ किराए पर रहने चले गए।
पहले भी दरारे आने पर की गई थी शिकायत
मकान खाली कर जा रहे लोगों ने बताया कि जमीन नीचे से खोखली हो गई है। पता नहीं कब मिट्टी दरक जाए, इसी के चलते लोग घर छोड़कर जा रहे थे। गुरुवार की रात को लोगों को नींद ही नहीं आई। पूरी रात उन्हें आशियाना खोने का डर सतारा रहा। लोगों की आंखों में बेचैनी थी। लोगों ने बताया कि प्रशासन ने उनके रहने का इंतजाम धर्मशाला में करवाया था, लेकिन आगे कैसे जिंदगी कटेगी इस बारे में किसी को जानकारी नहीं है। पीड़ितों ने जानकारी दी कि बेसमेंट में खुदाई के चलते पहले भी कई मकानों ने दरार आ गई थीं। इसकी शिकायत धर्मशाला के ट्रस्टी राजू मेहरा से की थी। हालांकि इस ओर कोई भी ध्यान नहीं दिया गया। लोगों ने उसकी शिकायत करने की बात कही तो धमकी दी गई की काम बंद नहीं होगा। लोगों ने पहले भी मकानों में आई दरारों की रिपेयरिंग करवाई थी।