Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
कुश्ती के दो महान धुरंधर जिन्होंने कुश्ती की दुनिया में बनाया अलग नाम रचा इतिहास.......
कुश्ती के दो धुरंधर ग्रीको रोमन स्टाइल पहलवान दोनो अलग अलग महाद्वीपों से एक रूस के अलेक्जेंडर केरेलिन जिन्हे रसियन बियर के नाम से जाना जाता है। 4 ओलंपिक खेले है। 3 गोल्ड और एक सिल्वर जीते। 9 बार लगातार वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल है।
दूसरे है 5 बार के ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट पहलवान क्यूबा से मिजैन लोपेज मतलब लगातार 20 साल खुद को फिट रखकर हर 4 साल बाद ओलंपिक में गोल्ड मैडल जीतना।बहुत बड़ी बात है। यहां तो एक ओलंपिक के लिए खुद को फिट रखना बड़ा चैलेंज है।
लोपेज अभी पेरिस के बाद दागेस्तान रूस में घूमने गए। जहां वो दागेस्तान के प्रसिद्ध पहलवानों से मिले। अब्दुल सदुलेव के घर भी गए। धरती पर कही दुनिया के बेहतरीन पहलवानों का जमावड़ा हो तो नजारा ही अलग होता है।
कुछ दिन पहले ईरानी पहलवान हसन याजदानी,बजरंग पूनिया को अपने घर पर लेकर गए थे। जहां पूरे परिवार ने साथ बैठकर भोजन किया था। कुश्ती एक ऐसा संघर्ष है जहां आप जितनी ऊंचाई तक जाते है। उतनी ही ऊंचाई तक आपके जज्बात और रिश्ते जाते है।जिन्हे कुश्ती में दिलचस्पी है। उन्हें कुश्ती के धुरंधरों के परिचय मे आनंद आता है।