image
2 yrs - Translate

Harley Quinn by James gunn 🥴 Leaked photo

image
2 yrs - Translate

क्रिसमस पर गुरदासपुर सांसद सनी देओल ने शेयर की तस्वीर

image
2 yrs - Translate

युवराज सिंह ने क्रिसमस पर पत्नी के साथ शेयर की खूबसूरत तस्वीर

image

मूलाधार से सहत्रार की यह सबसे छोटी दूरी की 2.5 फीट की यात्रा!
सबसे ज्यादा समय में पूरी होने वाली यात्रा है!
कई जन्म भी लग जाते हैं!!

A Village in TIBET

image
2 yrs - Translate

Combined Security Services London
https://nwss.uk/

image
guardsservice01 added new photos to nwss
2 yrs - Translate

Combined Security Services London
https://nwss.uk/

Security Guards Services Companies in London - Night Watch Security
nwss.uk

Security Guards Services Companies in London - Night Watch Security

We are one of the top notch Security Services Companies in London offering Security Guards Services in London. Contact us now.
image
2 yrs - Translate

संकटमोचक जी के प्रसाद के आगे दुनिया की सब मिठाई बेकार है..!!❤️😊👏

image
2 yrs - Translate

🌹🌹भगवान कहाँ हैं ? कौन हैं ? किसने देखा है ?🌹🌹

.
एक लड़का कईं दिनों से बेरोजगार था, एक एक रूपये की कीमत जैसे करोड़ो लग रही थी, इस उठापटक में था कि कहीं नौकरी लग जाए।
.

आज एक इंटरव्यू था, पर दूसरे शहर और जाने के लिए जेब में सिर्फ दस रूपये थे। उसे कम से कम पांच सौ की जरूरत थी।
.

अपने एकलौते इन्टरव्यू वाले कपड़े रात में धो पड़ोसी की प्रेस मांग के तैयार कर पहन अपने योग्यताओं की मोटी फाइल बगल में दबा दो बिस्कुट खा के निकला l
.

लिफ्ट ले, पैदल जैसे तैसे चिलचिलाती धूप में तरबतर बस स्टेंड पहुचा शायद कोई पहचान वाला मिल जाए।
.

काफी देर खड़े रहने के बाद भी कोई न दिखा।
.

मन में घबराहट और मायूसी थी, क्या करूंगा अब कैसे पहचुंगा।
.

पास के मंदिर पर जा पहुंचा, दर्शन कर सीढ़ियों पर बैठा था पास में ही एक फकीर बैठा था l
.

उसके कटोरे में उसकी जेब और बैंक एकाउंट से भी ज्यादा पैसे पड़े थेl
.

उसकी नजरे और हालत समझ के बोला, "कुछ मदद कर सकता हूं क्या?"
.

वह मुस्कुराता बोला, "आप क्या मदद करोगे?"
.

"चाहो तो मेरे पूरे पैसे रख लो ।" वो मुस्कुराता बोला।
.

वे चौंक गया । उसे कैसे पता मेरी जरूरत ।

उसने कहा "क्यों ...?"
.

"शायद आप को जरूरत है" वो गंभीरता से बोला।
.

"हां है तो पर तुम्हारा क्या तुम तो दिन भर मांग के कमाते हो ।" उस ने उस का पक्ष रखते बोला।
.

वो हँसता हुआ बोला, "मैं नहीं मांगता साहब लोग डाल जाते है मेरे कटोरे में पुण्य कमानें l
मैं तो फकीर हूं मुझे इनका कोई मोह नहीं, मुझे सिर्फ भुख लगती है, वो भी एक टाईम और कुछ दवाईंया बस l
मैं तो खुद ये सारे पैसे मंदिर की पेटी में डाल देता हूं ।" वो सहज था कहते कहते।
.

उस नें हैरानी से पूछा, "फिर यहां बैठते क्यों हो..?"
.

"आप जैसो की मदद करनें ।" वो फिर मंद मंद मुस्कुरा रहा था।
.

वे उसका मुंह देखता रह गया, उसने पांच सौ उसके हाथ पर रख दिए और बोला, "जब हो तो लौटा देना।"
.

वे शुक्रिया जताता वहां से अपने गंतव्य तक पहुचा, उसका इंटरव्यू हुआ, और सिलेक्शन भी ।
.
वे खुशी खुशी वापस आया सोचा उस फकीर को धन्यवाद दूं,
.
मंदिर पहुचां
बाहर सीढ़़ियों पर भीड़ थी,
वे घुस के अंदर पहुचा देखा

वही फकीर मरा पड़ा था l
.

वे भौंचक्का रह गया।, उस ने दूसरो से पूछा कैसे हुआ l
.
पता चला, वो किसी बिमारी से परेशान था, सिर्फ दवाईयों पर जिन्दा था आज उसके पास दवाईंया नहीं थी और न उन्हैं खरीदने या अस्पताल जाने के पैसे ।
.
वे आवाक सा उस फकीर को देख रहा था। अपनी दवाईयों के पैसे वो मुझे दे गया था।
जिन पैसों पे उसकी जिंदगी का दारोमदार था, उन पैसों से मेरी ज़िंदगी बना दी थी....

भीड़ में से कोई बोला, अच्छा हुआ मर गया ये भिखारी भी साले बोझ होते है कोई काम के नहीं।...........

.

उसकी आँखें डबडबा आयी।

वो भिखारी कहां था, वो तो उसके लिए भगवान ही था।

image