Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
1990 के अंत में एक विकेटकीपर के लिए भारतीय टीम तरसती थी। तीन चार साल तो द्रविड़ से ही कीपिंग करा दी। आज ईशांत किशन जैसे खिलाड़ी तो बाहर बैठे हैं। एक ऑलराउंडर नहीं होता था। बचे हुए 10 ओवर बल्लेबाज फेंकते थे। आज तीन ऑलराउंडर टीम में है।
खेल में हार-जीत होती है 10 साल से हमने भी कोई आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीते। लेकिन भारतीयों का एटीट्यूड बदला है। तीन महीने पहले हम चांद पर जा रहे थे, पिछले महीने हम जी 20 की मेजबानी कर रहे थे, इस महीने पहली बार एशियन गेम्स में 100 से ज्यादा पदक जीते हैं।
यह जावेद मियादांद, आमिर सौहेल या शोएब अख्तर का टाइम नहीं है। पाकिस्तान तब भी हारी थी लेकिन आज मैच हारने के बाद बाबर आजम कोहली की ऑटेग्रॉफ वाली टी शर्ट ले रहा होता है।
भारतीयों को पूरा एटीट्यूड बदल रहा है
वो झुके हुए कंधे वाला, रक्षात्मक रवैये से निकलकर भारतीय हर दिन, हर महीने, हर साल अपनी ताकत पहचान रहे हैं।
100 साल पहले हम इतने आत्महीन थे कि तुर्की के खलीफा के लिए खिलाफत आंदोलन चला रहे थे। मेज पर बैठकर 20-25 नेता हमारी मातृभूमि का बंटवारा कर दे रहे थे और जनता को पता तक नहीं था।
आज फिलस्तीन-इजरायल में जो हो रहा है
उसमें भी भारत से लेकर कनाडा, ऑस्ट्रेलिया तक बसे भारतीयों को पता है अपना पक्ष कौन सा है।
अगले 25 साल में भारत अलग ही ताकत होगा
बस हम छोटे व्यक्तिगत लालच में बड़े नुकसान न कर बैठे।…🙏☺️ जागते रहो बस …
रामजी की सेना का अद्भुत वृतांत ✍️चिक्करहिं दिग्गज डोल महि गिरि लोल सागर खरभरे।
मन हरष सभ गंधर्ब सुर मुनि नाग किंनर दुख टरे॥
✍️कटकटहिं मर्कट बिकट भट बहु कोटि कोटिन्ह धावहीं।
जय राम प्रबल प्रताप कोसलनाथ गुन गन गावहीं॥
✍️ चारों दिशाओं से हाथी चिंग्घाड़ने लगे, पृथ्वी डोलने लगी, पर्वत काँपने लगे और समुद्र खलबला उठे। गंधर्व, देवता, मुनि, नाग, किन्नर सब के सब मन में हर्षित हुए कि अब हमारे दुःखों का अंत निश्चित है। करोड़ों भयानक वानर योद्धा कटकटा रहे हैं और करोड़ों ही दौड़ लगा रहे हैं। 'प्रबल प्रताप कोसलनाथ श्री रामचंद्रजी की जय हो' ऐसा जयघोष करते हुए वे उनके गुणों का उद्घोष कर रहे हैं॥
Wishing you a Dussehra filled with joy, love, and laughter. May you conquer your inner demons and achieve your goals. Happy Dussehra 2023!
#dussehrafestival #dussehra #dussehrafestival #dussehrawishes #dussehraspecial #happydussehra #festival #durgapuja