रूबिका लियाकत ज़ी न्यूज़ छोड़ती है फट से "एबीपी न्यूज़" ने आफर किया और उनको वहां दूसरे दिन नौकरी मिल गई।
सुधीर चौधरी ज़ी न्यूज़ छोड़ता हैं , फट से "आजतक" ने आफर किया और उनको वहां दूसरे दिन नौकरी मिल गई।
चित्रा त्रिपाठी सुबह "आजतक" छोड़ कर शाम में "एबीपी न्यूज़" ज्वाइन करती हैं और अगली सुबह फिर "आजतक" ज्वाइन कर लेती हैं।
ऐसे ही सुशांत सिन्हा साल भर ट्विटर पर ज़हर उगलता रहा उसे टाइम्स आफ इंडिया ने नौकरी पर रख लिया।
देश के जितने ज़हरीले पत्रकार हैं सब सुबह नौकरी छोड़ते हैं, शाम को दूसरी जगह नौकरी पा जाते हैं।
देश के सबसे लोकप्रिय और विश्वसनीय पत्रकार रवीश कुमार BBC HINDI पर यह स्वीकारते हैं कि
"पिछले 2 महीने में एक भी मीडिया समूह का उनके पास नौकरी तो छोड़िए एक फोन भी नहीं आया।"
कौन यह सब कंट्रोल कर रहा है ?
यदि आपको स्थिति समझ में नहीं आ रही तो आप अंधे बहरे और मानसिक विक्षप्त हैं।
वाया सोशल मीडिया