यूपी बोर्ड 12वीं के इम्तिहान में ग़ाज़ियाबाद ज़िला टॉपर अमान सैफ़ी ने 95.60% अंकों के साथ ज़िला टॉप किया और उसके साथ ही पूरे प्रदेश में 10वां स्थान हासिल किया।
ये टॉपर स्टुडेंट उसी डासना का रहने वाला है जहां पिछले साल किसी मंदिर में एक मुस्लिम बच्चे को पानी पीने की वजह से मारा गया था।
अमान सैफी के अलावा ज़िला गाज़ियाबाद से 12वीं की टॉप 10 टॉपर्स लिस्ट में...
रिहान तीसरा मक़ाम, अरमान 9वां और मुहम्मद आसिफ़ ख़ान ने 10वां मक़ाम हासिल किया है।
इन स्टूडेंट्स को बहुत बहुत मुबारकबाद और इनके इलावह टॉप 10 टॉपर्स के उन सारे स्टूडेंट्स को भी मुबारकबाद जिनका नाम छूट गया है।
