Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
मदीना बनी सीकर जिले की प्रथम मुस्लिम महिला सब इंस्पेक्टर
सीकर। ग्राम रोलसाहबसर निवासी कमरुद्दीन मनियार की सुपुत्री मदीना राजस्थान पुलिस की उप निरीक्षक बन गई हैं। पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड के अतिरिक़्त महानिदेशक सचिन मित्तल ने गुरुवार रात उप निरीक्षक पुलिस संयुक़्त प्रतियोगी परीक्षा- 2021 में सफल रहे अभ्यर्थियों की प्रथम नियुक्ति सूची जारी कर दी। इसमे मदीना का नाम भी शामिल हैं। बता दें कि मदीना वर्ष 2013 में राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल चुनी गई थी, इसके बाद वर्ष 2017 में वह गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित होकर हैड कांस्टेबल पद पर नियुक्त हुई। तत्पश्चात वर्तमान में सीकर शहर कोतवाली में तैनात थी, इस दौरान उन्होंने उप निरीक्षक पुलिस संयुक़्त प्रतियोगी परीक्षा 2021 में भाग लिया, जिसमे सफल होकर इन्होंने अपने माता पिता, परिवारजन, गांव और जिले का नाम रोशन किया हैं। मदीना की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर सीकर शहर के लोगों ने खुशी जाहिर कर उन्हें बधाई दी है।
सीकर जिले की #पहली_मुस्लिम_महिला_मदीना_बानो के #सब_इंस्पेक्टर बनने पर फतेहपुर रोड स्थित नॉर्थ चौकी मे थानाधिकारी हिदायत अली के सानिध्य में मदीना बानो के सम्मान में एक छोटा सा समारोह का प्रोग्राम रखा गया जिसमे शहर के काफी गणमान्य लोग शामिल हुए और मदीना बानो को उनकी इस उपलब्धि पर मुबारकबाद दी और बेहतर मुस्तकबिल के लिए दुआएं दी । 🤲