आज काशी तमिल समागम मे जाने का अवसर मिला। वैसे तो काशी का स्वभाव ही है उत्सव, यहां उत्सव कभी भी नहीं बंद होता ..लेकिन काशी तमिल समागम मोदी जी के द्वारा एक अद्वितीय एवं सराहनीय प्रयास है, काशी अपने में एक भारत को समेटे हूये है , यहां भारत के प्रत्येक क्षेत्र संस्कृति के लोग है ..और उत्तर दक्षिण के मेल का अनुपम प्रयास है।