Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
2 बहनों का अकेला भाई… हरियाणा का लाल😭😭😭😭😭😭😭😭😭
(24 की उम्र )भारत माँ की गोद में सिमट गया !
भिवानी (नंदगाँव) 👏👏पढ़ा लिखा कर इस ईस बेटे को मां-बाप ने फौजी बनाया उनका फर्ज निभाया बेटे ने रक्षा करते हुए शहीद हो गए 😭😭न तो इनकी अभी तक शादी हुई है दो बहनों का अकेला भाई था दिल से उन मां-बाप को सलाम करते हैं जिनका एक बेटा होते हुए भी उन्होंने बॉर्डर पर भेजा है दुश्मनों से लड़ने के लिए देश की सेवा करने के लिए इससे बड़ा क्या गर्व हो सकता है दिल से सलाम 🙏 जय हिंद जय भारत माता की शत शत नमन 😭🙏🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
Logistics Robots Market by Grade, by End-Use Industry and by Region - Global Trends and Forecasts to 2027
https://www.emergenresearch.co....m/industry-report/lo
कैंसर को लताड़कर आँगन में ख़ुशी को आमंत्रण !
कांस्टेबल सुनीता चौधरी का ज़िंदगी को सलाम !
हमारी सुनीता को बधाई और माँ बेटे के साथ पूरे परिवार को शुभकामनाएँ । सुनीता जैसलमेर पुलिस में कांस्टेबल है और कुछ साल पहले कैंसर को मात देकर ज़िंदगी की पटरी पर दौड़ने लगी है । अब माँ बनी है । इस खबर से हमारा अभिनव परिवार बहुत खुश है ।
सुनीता की ज़िंदगी मेरी तरह खुली किताब है । कैंसर को उसने छुपाया नहीं और उससे डरी भी नहीं । कीमो के दौरान घोट मोट माथे की उसकी फ़ोटू ! (अब तो बाल भी वापिस लंबे हो गए हैं !)
सुनीता ने संगीत को अपनाकर अपने आपको अंदर से बहुत मजबूत कर लिया था । और कैंसर हार लिया । वास्तव में कैंसर की कहानी इतनी सी है । ध्यान न दो तो वह हार जाता है । शायद आने वाले समय में डर कम हो तो कैंसर का हौवा ख़त्म हो जाएगा ।
मुझे तो एक डॉक्टर के रूप में और जुगाड़ू मनोवैज्ञानिक के रूप में कैंसर कोरोना का दादा लगता है ! इसको नकारने में ही इंसानियत का भला है । जितना व्यक्ति उससे डरता है, उतना ही हावी होता है क्योंकि इससे लड़ने की क्षमता (immunity) चिंता और डर से बहुत कम हो जाती है । कोरोना से भी अधिकतर लोग डर के कारण ही हार गए थे ।
सुनीता ! तुमको, हमारे ज़मींदार देव जी और नन्हे भुवन को और पीहर- ससुराल के परिवारों को खूब शुभकामनाएं