Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
जब महाराणा प्रताप युद्ध के बाद जंगल-जंगल भटक रह थे तब अकबर ने एक जासूस को महाराणा प्रताप की खोज खबर लेने को भजा. गुप्तचर ने आकर बताया कि महाराणा अपने परिवार और सेवकों के साथ बैठ कर जो खाना खा रहे थे उसमें जंगली फल, पत्तियाँ और जड़ें थीं. जासूस ने बताया न कोई दुखी था, न उदास. ये सुनकर अकबर का हृदय भी पसीज गया और महाराणा के लिए उसके हृदय में सम्मान पैदा हो गया.
अकबर के विश्वासपात्र सरदार अब्दुर्रहीम ख़ानख़ाना ने भी अकबर के मुख से प्रताप की प्रशंसा सुनी थी. उसने अपनी भाषा में लिखा, “इस संसार में सभी नाशवान हैं. महाराणा ने धन और भूमि को छोड़ दिया, पर उसने कभी अपना सिर नहीं झुकाया. हिंदुस्तान के राजाओं में वही एकमात्र ऐसा राजा है, जिसने अपनी जाति के गौरव को बनाए रखा है."
#महाराणा_प्रताप
#जय_भवानी #jai_rajputana #क्षत्रिय
Amit Mishra
अमित मिश्रा को जन्मदिन की शुभकामनाएं
#amitmishra #hbdamitmishra #happybirthdayamitmishra #cricketer #indiancricketer #cricket
श्याम बन सलमान ने किशोरी को अगवा कर किया रेप, फिर चाकू की नोक पर पढ़ाया निकाह, ऐसे पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी
#lucknow | #uttarpradesh | #lovejihaad | #uppolice | #upnews
हिंदू संगठन के जिलाध्यक्ष की हत्या के बाद उसकी मुस्लिम महिला मित्र की हुई मौत, थाने बुलाकर की गई थी पूछताछ
यूपी के बदायूं में हिंदू सेवा दल के जिलाध्यक्ष प्रदीप कश्यप की हत्या के बाद उसकी महिला मित्र की भी मौत हो गई। ज्ञात हो कि इस महिला मित्र को पुलिस ने थाने बुलाकर पूछताछ की थी।
बदायूं: मूसाझाग के गांव गिधौल निवासी हिंदू सेवा दल के जिलाध्यक्ष प्रदीप कश्यप की हत्या मामले में उझानी के एक गांव निवासी उसकी महिला मित्र से पुलिस ने पूछताछ की। पूछताछ के बाद शाम को ही उस महिला मित्र की भी मौत हो गई। इस मामले में परिजनों ने पुलिस को जानकारी दिए बिना ही शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। पुलिस को जैसे ही इस बात का पता लगा तो परिजनों से बात की गई।
डेंगू से पीड़ित थी मुस्लिम महिला मित्र, घर आने के बाद थी परेशान
परिजनों ने बताया कि पुलिस उनकी बेटी को लेकर गई थी उसके मोबाइल चेक करने के बाद उसे छोड़ दिया गया। घर आने के बाद से वह काफी परेशान थी और डेंगू बुखार से भी पीड़ित थी। अचानक ही तबियत बिगड़ने के बाद उसकी मौत हो गई। ज्ञात हो कि गिधौल निवासी प्रदीप कश्यम की हत्या शनिवार को सुबह हुई थी। इस मामले में उसके भाई ने गांव के ही 5 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने मामले में धीरेंद्र और फुलवारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। हालांकि पुलिस इसके बाद भी इस मामले को संदेह की नजर से देख रही थी।
महिला मित्र से लगातार होती थी प्रदीप की बात
पुलिस को आशंका थी कि हत्या के पीछे कोटे के विवाद के अलावा दूसरा कारण भी हो सकता है। मामले की जांच शुरू की गई तो प्रदीप के मोबाइल की कॉल डिटेल्स से कई नंबर हाथ लगे। कई नंबर ऐसे थे जिनसे लगातार बात हो रही थी। इस के चलते पुलिस ने तमाम लोगों से पूछताछ की। प्रदीप की मुस्लिम महिला मित्र को भी पुलिस ने बुलाया और पूछताछ की। महिला ने बताया कि वह प्रदीप को जानती है और इसी के चलते उससे बातचीत होती है। हालांकि यहां से वापस घर जाने के बाद उस महिला मित्र की मौत हो गई।
एक पंडाल में होगी 3000 बेटियों की शादी, राज्य के सिर्फ इन तीन जिलों से जुटेंगे मेहमान, सीएम योगी देंगे आशीर्वाद
#ghaziabad | #yogiadityanath | #uttarpradesh | #upnews
लखनऊ में 'मेगा इन्वेस्टर समिट' के लिए सीएम योगी ने शुरू की खास तैयारी, निवेशकों से मिलने के लिए करेंगे कई यात्रा
#lucknow | #megainvestorsummit | #investors | #yogiadityanath | #uttarpradesh