Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
माँ से ज्यादा इस विकट परिस्थिति में भी भरोसा माँ का ही है,,
जब भी ये तस्वीर सामने आती है मन तकलीफ से भर जाता है । यह तस्वीर प्रकृति के क्रूरतम सत्य में से एक है। पूरे हृदय में करुण रस का संचार करने की अद्भुत शक्ति है इसमें। दुःख ही इसका एकमात्र स्थाई भाव है। हृदयवादी कोई भी व्यक्ति इसे देखने के पश्चात ठिठक जाएगा।
जब पहली बार मैंने इस तस्वीर को देखा, तो बस ऐसे देखता ही रहा कुछ देर तक। बार-बार मेरी नजरें उस प्यारे छोटे बंदर के चेहरे पर जाकर टिक जा रही थीं। यह उत्सुकता बार-बार बनी रहे की इसके बाद का दृश्य क्या रहा होगा! प्रतिपल हृदय से यही प्रार्थना निकल रही थी, काश यह बच्चा बच जाए। ईश्वर कुछ चमत्कार कर दें पता नही आगे क्या हुआ होगा, इस तस्वीर में, बच्चे के मुख पर दहशत और मासूमियत के मिश्रित भाव हैं, खून की एक बूंद बच्चे के पैर पर गिरी है। उसकी अपनी माँ पर पकड़ तीव्र है। इस विकट परिस्थिति में भी उसे अपनी माँ से ज्यादा भरोसेमंद कोई नहीं लग रहा।
😢
2 शादी और पंडित-मौलवी के चक्कर के बाद भी नहीं हुआ बेटा, पत्नी को तोहफा देने के लिए चोरी किया भिखारी का बच्चा
#saharanpur | #uttarpradesh | #upnews
रवीना टंडन को फैन ने भेजीं अश्लील तस्वीरें और खून की बोतल, एक्ट्रेस ने खुद सुनाई आपबीती
जब रवीना से इस घटना पर रिएक्शन मांगा गया तो उन्होंने बताया कि वे फैन्स के इस तरह के पागलपन की शिकार हो चुकी हैं। रवीना ने कहा, "गोवा से एक फैन था, जो यह मान चुका था कि उसकी शादी मुझसे हुई है। वह मुझे कोरियर से खून की बोतलें भेजता था। वह खून से ख़त लिखकर भेजता था और अश्लील तस्वीरें भी भेजता था। वह पूरी तरह यह मान चुका था कि उसकी शादी मुझसे हुई है और मेरे बच्चे असल में उसके बच्चे हैं।यह वाकई पागलपन और भयावह है।"
#raveenatondon | #bollywood | #cinema
उपचुनाव में सपा को मिली हार पर मायावती ने ली चुटकी, मैनपुरी और रामपुर में लेकर कही ये बड़ी बात
#mayawati | #mainpuri | #byelections2022 | #rampur | #uttarpradesh | #upnews
राजनाथ ने कांग्रेस को बताया डूबता जहाज, कहा- तेल खत्म है- अब उड़ना तो दूर रनवे पर जाना भी मुश्किल
#rajnathsingh | #himachalpradesh | #himachalpradeshelections | #congress | #bjp