पिछले कुछ महीनों से अपने स्वास्थ्य कारणों से अपने कुछ अजीजों को खोने से ह्रदय बहुत व्यथित और विचलित है लेकिन अपने कुछ वरिष्ठों से, कनिष्ठों से, शुभचिंतकों से , और आलोचकों से अपनी भीतर की हिम्मत को साहस को बनाये रखने का प्रयास कर रहा हूँ
दिनांक 16.02.2025 को जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश के बगली गांव में भाषा कला संस्कृति विभाग कांगड़ा, सर्वोदय इंस्टीट्यूट ऑफ होमियोपैथी रिसर्च सैंटर और हिमाचल बिज़नैस मीडिया के संयुक्त तत्वावधान में सांस्कृतिक साहित्यिक आयोज़न हुआ जिसमें भव्य कवि गोष्ठी हुई और तीन साहित्यिक पुस्तकों का विमोचन संप्पन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोक संपर्क विभाग के उप-निदेशक श्री रवि वर्मा जी ने की और वरिष्ठ साहित्यकार एवं निदेशक कांगड़ा लोक साहित्य परिषद श्री गौतम शर्मा व्यथित जी मुख्य अतिथि के रूप में पधारे।
मुझे भी इस समारोह में जाने का अवसर मिला जिसके लिए हिमाचल प्रदेश के बहुत ही झुझारू एवं कर्मठ बेहतरीन पत्रकार कवि लेखक समाजसेवी आदरणीय भाई विनोद भावुक जी एवं भाई जग्गू नोरिया जी एवं समस्त आयोजको का तह दिल से आभार व्यक्त करता हूँ इस मान सम्मान के लिए ।
इस समारोह में बहुत से वरिष्ठ साहित्यकारों से मुलाकात का अवसर मिला । आप सभी का स्नेह यूँ ही बना रहे।
समारोह के कुछ यादगार चित्र
-उत्तम सूर्यवंशी
