image
2 yrs - Translate

90 के दौर में जिम्बाब्वे का जोरदार दबदबा रहा।जिम्बाब्वे एक ऐसी क्रिकेट टीम थी जिससे सामने वाली टीमें हल्का कभी नही लेती थी। उनके एक अच्छे दौर में जिम्बाब्वे के कप्तान थे हीथ स्ट्रीक,एक आल राउंडर खिलाड़ी जो प्रतिद्वंद्वी टीम के लिए एक ख़ौफ़ था। फ़ास्ट बोलिंग औऱ मिडल ऑर्डर के बल्लेबाज। शानदार खिलाड़ी थे।उनका आज देहांत हो गया जिसकी पुष्टि उनकी पत्नी ने पोस्ट करके की। एक शानदार खिलाड़ी को नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

image
2 yrs - Translate

भारतीय क्रिकेट में बहुत कम ही ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जो स्कूल क्रिकेट से शुरुआत कर इंटरनेशनल लेवल पर भी साथ खेले हों, लेकिन पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली और महान सचिन तेंदुलकर की जोड़ी के साथ ऐसा हुआ है। इन दोनों ही खिलाड़ियों शुरुआती समय में अपने खेल से खूब धमाल मचाया और एहसास करा दिया कि एक दिन वह भारत के लिए खेलेंगे।
आखिर में ऐसा ही हुआ, सचिन ने जहां साल 1989 में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया तो कांबली ने 1991 में भारत के लिए अपनी शुरुआत की, लेकिन इससे पहले ही कांबली और सचिन स्टार बन चुके थे।
वजह थी हैरिश शिल्ड ट्रॉफी में उन दोनों के बीच हुई 664 रनों की विशाल साझेदारी। आज ठीक 33 साल पहले इन दोनों खिलाड़ियों ने इतिहास रचा था। कांबली ने इस खास मौके को याद कर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर लिखा कि, 'यह पल मेरे लिए काफी खास था। यहीं वह पारी थी जिससे लोग हमारे बारे में जानने लगे थे।'
साल 1988 में इन दोनों जोड़ीदारों ने तब 664 रन की वह ऐतिहासिक पारी खेलकर अपने-अपने तिहरे शतक बनाए थे।
#अंतराष्ट्रीय_करियर।
टेस्ट क्रिकेट में काम्बली ने भारत के लिए 54.24 की औसत से 1084 रन बनाए। इस फॉर्मेट में उन्होंने 4 शतक और तीन अर्द्धशतकीय पारी खेली। वहीं वनडे में उन्होंने 32.59 की औसत से 2477 रन बनाए।
वनडे क्रिकेट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर कांबली ने 14 अर्द्धशतक और 2 शतकीय पारी खेली।
वहीं सचिन की बात करें तो उन्होंने अपने करियर में 664 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 34,357 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने कुल 100 शतक लगाए।

image
2 yrs - Translate

प्रेरकः सूचकश्वैव वाचको दर्शकस्तथा।
शिक्षको बोधकश्चैव षडेते गुरवः स्मृताः॥

प्रख्यात शिक्षाविद, पूर्व राष्ट्रपति, 'भारत रत्न' डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!

प्रदेश वासियों एवं सभी शिक्षकों को 'शिक्षक दिवस' की अनंत शुभकामनाएं!

image
2 yrs - Translate

लीलाधारी भगवान श्रीकृष्ण के ज्येष्ठ भ्राता, शेषावतार भगवान बलराम की पावन जयंती के अवसर पर प्रदेश वासियों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं!

भगवान बलराम की कृपा से सभी का जीवन धन-धान्य से भरा रहे, चहुंओर सुख-शांति एवं समृद्धि हो, यही प्रार्थना है।

image
2 yrs - Translate

'नोबेल शांति पुरस्कार' से सम्मानित, प्रसिद्ध समाज सेवी श्री कैलाश सत्यार्थी जी से आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट हुई।

image
ruchawaikar created a new article
2 yrs - Translate

Spinal Muscular Atrophy Market Size, Revenue, Trends, Competitive Landscape Study & Analysis, Forecast To 2030 | #spinal Muscular Atrophy Market # Spinal Muscular Atrophy Industry # Spinal Muscular Atrophy Market size # Spinal Muscular Atrophy Market share

d4goldigmeet created a new article
2 yrs - Translate

Diablo 4 Gold - Tips and Tricks to get rich - IGMeet D4 Gold Farming Tips | #diablo IV Gold # Cheap Diablo 4 Gold

image

image