image

image

image
3 yrs - Translate

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा कोरोना संक्रमित, पीएम मोदी ने जल्द ठीक होने की कामना की
दुनियाभर में कोरोना के कम होते मामलों के बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Former US President Barack Obama) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए उनके कोविड-19 से जल्द ठीक होने और उनके परिवार के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है. बराक ओबामा ने रविवार को ट्विटर (Twitter) पर कहा कि मैं अभी कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं. मुझे कुछ दिनों से गले में खराश है, लेकिन मैं ठीक महसूस कर रहा हूं. ओबामा ने ये भी कहा कि उनकी पत्नी मिशेल ओबामा कोरोना टेस्ट में निगेटिव आई हैं. साथ ही ओबामा ने कहा कि अगर आपने वैक्सीनेशन (Vaccination) नहीं कराया है तो जल्द से इसे करा लें, भले ही मामले कम हों.

उधर कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि को लेकर बढ़ती चिंता के बीच चीन ने रविवार को शेनझेन शहर के प्रमुख ‘बिजनेस सेंटर’ को बंद करने का कदम उठाया. साथ ही वायरस के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर शंघाई से संपर्क में कटौती करने के लिए बसों का संचालन स्थगित कर दिया है. चीनी सरकार के मुताबिक रविवार को संक्रमण के 60 नए मामले सामने आने के बाद शेनझेन शहर के प्रत्येक व्यक्ति को त्रिस्तरीय जांच से गुजरना होगा. ये शहर वित्त एवं प्रौद्योगिकी केंद्र के तौर पर मशहूर है. खाद्य आपूर्ति, ईंधन और आवश्यक वस्तुओं वाले कारोबार के अलावा बाकी सभी प्रतिष्ठानों को बंद रखने या घर से काम करने का आदेश दिया गया है.

image
3 yrs - Translate

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा कोरोना संक्रमित, पीएम मोदी ने जल्द ठीक होने की कामना की
दुनियाभर में कोरोना के कम होते मामलों के बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Former US President Barack Obama) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए उनके कोविड-19 से जल्द ठीक होने और उनके परिवार के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है. बराक ओबामा ने रविवार को ट्विटर (Twitter) पर कहा कि मैं अभी कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं. मुझे कुछ दिनों से गले में खराश है, लेकिन मैं ठीक महसूस कर रहा हूं. ओबामा ने ये भी कहा कि उनकी पत्नी मिशेल ओबामा कोरोना टेस्ट में निगेटिव आई हैं. साथ ही ओबामा ने कहा कि अगर आपने वैक्सीनेशन (Vaccination) नहीं कराया है तो जल्द से इसे करा लें, भले ही मामले कम हों.

उधर कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि को लेकर बढ़ती चिंता के बीच चीन ने रविवार को शेनझेन शहर के प्रमुख ‘बिजनेस सेंटर’ को बंद करने का कदम उठाया. साथ ही वायरस के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर शंघाई से संपर्क में कटौती करने के लिए बसों का संचालन स्थगित कर दिया है. चीनी सरकार के मुताबिक रविवार को संक्रमण के 60 नए मामले सामने आने के बाद शेनझेन शहर के प्रत्येक व्यक्ति को त्रिस्तरीय जांच से गुजरना होगा. ये शहर वित्त एवं प्रौद्योगिकी केंद्र के तौर पर मशहूर है. खाद्य आपूर्ति, ईंधन और आवश्यक वस्तुओं वाले कारोबार के अलावा बाकी सभी प्रतिष्ठानों को बंद रखने या घर से काम करने का आदेश दिया गया है.

image
3 yrs - Translate

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा कोरोना संक्रमित, पीएम मोदी ने जल्द ठीक होने की कामना की
दुनियाभर में कोरोना के कम होते मामलों के बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Former US President Barack Obama) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए उनके कोविड-19 से जल्द ठीक होने और उनके परिवार के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है. बराक ओबामा ने रविवार को ट्विटर (Twitter) पर कहा कि मैं अभी कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं. मुझे कुछ दिनों से गले में खराश है, लेकिन मैं ठीक महसूस कर रहा हूं. ओबामा ने ये भी कहा कि उनकी पत्नी मिशेल ओबामा कोरोना टेस्ट में निगेटिव आई हैं. साथ ही ओबामा ने कहा कि अगर आपने वैक्सीनेशन (Vaccination) नहीं कराया है तो जल्द से इसे करा लें, भले ही मामले कम हों.

उधर कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि को लेकर बढ़ती चिंता के बीच चीन ने रविवार को शेनझेन शहर के प्रमुख ‘बिजनेस सेंटर’ को बंद करने का कदम उठाया. साथ ही वायरस के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर शंघाई से संपर्क में कटौती करने के लिए बसों का संचालन स्थगित कर दिया है. चीनी सरकार के मुताबिक रविवार को संक्रमण के 60 नए मामले सामने आने के बाद शेनझेन शहर के प्रत्येक व्यक्ति को त्रिस्तरीय जांच से गुजरना होगा. ये शहर वित्त एवं प्रौद्योगिकी केंद्र के तौर पर मशहूर है. खाद्य आपूर्ति, ईंधन और आवश्यक वस्तुओं वाले कारोबार के अलावा बाकी सभी प्रतिष्ठानों को बंद रखने या घर से काम करने का आदेश दिया गया है.

3 yrs - Translate

Visit #bizzrise.in & Get The Best Deals On All Types Of Nut Bolt Fasteners From The Top Verified Manufacturers, Exporters and Suppliers.
#fastenersmanufacturers #nutboltmanufacturer #screws #fasteners #b2b #portals
For More Info, Call: +91 6239500838 /39 Or E-Mail: info@bizzrise.net

image
3 yrs - Translate

Pakistan: खतरे में पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की कुर्सी, यहीं खत्म हो सकता है सफर, अविश्वास प्रस्ताव पर होगी वोटिंग
पाकिस्तान (Pakistan) का संयुक्त विपक्ष प्रधानमंत्री इमरान खान (PM Imran Khan) के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है, जिसके बाद से उनकी कुर्सी पर तलवार लटक रही है. इमरान के लिए अगले 24 या 48 घंटे काफी अहम होने वाले हैं. इस प्रस्ताव (No-trust Move) पर मतदान से पहले ही साफ हो जाएगा कि इमरान का राजनीतिक भविष्य कैसा होगा. सरकार के चार सहयोगी दल पाकिस्तान मुस्लिम लीग (क्यू) (PMLQ), मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान (MQMP), बलूचिस्तान अवामी पार्टी (BAP) और ग्रैंड डेमोक्रेटिक अलायंस (GDA) जल्द ही अपना फैसला सुना सकती हैं.

इन सहयोगी दलों का फैसला ही तय करेगा कि इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की कुर्सी पर रहेंगे या नहीं. अगर ये सभी विपक्ष के साथ जाने का फैसला लेते हैं, तो इमरान खान का प्रधानमंत्री का सफर यहीं खत्म हो जाएगा. अगर कोई भी सहयोगी दल अलग रहने का फैसला करता है तो वह सरकार के पक्ष में जाएगा ना कि विपक्ष के. पाकिस्तान का विपक्ष अभी सरकार के तीन सहयोगी दलों पाकिस्तान मुस्लिम लीग (क्यू) (PMLQ), बलूचिस्तान अवामी पार्टी (BAP) और मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान (MQMP) के साथ बातचीत कर रहा है. ताकि अविश्वास प्रस्ताव को सफल बनाया जा सके.

दोनों पक्षों का पर्याप्त सदस्य होने का दावा
पाकिस्तान के संयुक्त विपक्ष द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाने के बाद से पाकिस्तान में राजनीतिक पारा चढ़ गया है. सरकार और विपक्ष दोनों यह दावा करते रहे हैं कि उनके पास अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान वाले दिन के लिए पर्याप्त सदस्य हैं. 342 सदस्यीय नेशनल असेंबली में प्रधानमंत्री को हटाने के लिए विपक्ष को 172 वोट की जरूरत है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान 2018 में सत्ता में आए थे और अगला आम चुनाव 2023 में प्रस्तावित है. विपक्ष की तरफ से जो सदस्य वोट देंगे, उनका मतदान के समय असेंबली हॉल में रहना भी जरूरी है.

image
3 yrs - Translate

The Kashmir Files को लेकर कांग्रेस ने BJP पर साधा न‍िशाना, कहा- उन्‍होंने कश्मीरी पंडितों के लिए कुछ भी नहीं किया
इन द‍िनों बॉलीवुड फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) की काफी चर्चा है. इस फिल्‍म का व‍िषय कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandits) के पलायन को लेकर है. कई राज्यों ने इस फिल्म को अपने यहां टैक्स फ्री कर दिया है. फिल्‍म र‍िलीज होने के बाद केरल कांग्रेस (Kerala Congress) ने कश्मीरी पंडितों के जम्मू-कश्मीर से पलायन को लेकर कई ट्वीट किए हैं, जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है. केरल कांग्रेस ने कश्मीरी पंडित मुद्दे को लेकर जो फैक्‍ट्स जारी किए हैं, उसकी वजह से सोशल मीडिया पर लोग काफी बातें कर रहे हैं.

कांग्रेस ने दावा किया कि यूपीए सरकार ने जम्मू में कश्मीरी पंडितों के लिए 5242 आवास बनवाए. इसके अलावा पंडितों के प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपये की सहायता राशि दी, इसमें पंडितों के परिवार के छात्रों को 1168 करोड़ की स्कॉलरशिप और किसानों के लिए कल्याणकारी योजनाएं शामिल थीं. उस समय सत्ता पर काब‍िज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला करते हुए केरल कांग्रेस ने कहा कि कश्मीरी पंडितों ने घाटी को सामूहिक रूप से छोड़ दिया.

image
Neeraj Mahajan shared a post  
3 yrs

3 yrs

"Muskaan Power Infrastructure Ltd". is a leading manufacturer, supplier & exporters of a wide range of electrical Transformers and Substations. Our product range being of the power sector is required by every sector of the industry.
#drytypetransformer #distributiontransformer #powertransformers #servovoltagestabilizer #compactsubstationtransformer #industrialtransformer #rectifiers #dctransformer #muskaanpower
Visit:- https://muskaanpower.com/, https://www.mpilindia.com/
Contact:- +91-9915703061
Mail id:- info@muskaanpower.com

image