बेरोजगारी का मुख्य कारण !

image

190 km का एक रेलवे लाइन जो आजाद भारत में होते हुए भी अभी तक एक ब्रिटिश कम्पनी के स्वामित्व में है , ऋषि सुनक चाहे तो भारत को लौटा सकते हैं।
शकुंतला रेलवे, महाराष्ट्र के अमरावती में 190 किलोमीटर की एक रेलवे लाइन है. इस पर चलने वाली शकुंतला एक्सप्रेस पैसेंजर गाड़ी है. जो अमरावती अचलपुर होकर चलती है. और यवतमाल से मुर्तजापुर की दूरी करीब चार घंटे में तय करती है.
ये लाइन भी इंडिया में तब बनी जब बाकी रेलवे का जाल बिछ रहा था. यानी अंग्रेजों के जमाने में. साल 1910 था. ब्रिटिश कंपनी किलिक निक्सन ने इसे बनाया था. उसके बाद सन 1951 में जब पूरे देश की रेल सरकारी हो गई. माने केंद्र सरकार के अंडर में भारतीय रेल बन गई. तो पता नहीं किस वजह से ये 190 किलोमीटर का ट्रैक छूट गया. इसकी वजह का पता आज तक नहीं चला है.
जब ये लाइन बनी थी तो वो इलाका कॉटन का अड्डा था. वहां के खेतों से कपास इसी ट्रैक पर मालगाड़ियों में लदकर मुंबई पोर्ट पहुंचती थी. वहां से ब्रिटेन वाले लपक लेते थे. आजादी के बाद ये ट्रैक सवारी ढोने के काम आने लगा. आज ये आलम है कि वहां की गरीब मजदूर जनता के हाथ पै कट जाएं. अगर ये ट्रेन बंद हो जाए. बाई रोड जाना पड़े तो किराया 5-6 गुना ज्यादा देना पड़े.
लेकिन एक लोचा ये है कि वो नामुराद ब्रिटिश कंपनी न मरे न पीछा छोड़े. ससुरी एक करोड़ से ज्यादा रुपए वसूल करती है किराया. वो भी सरकार इतने साल से देती आ रही है. पिछले कुछ साल से सरकार ये कर रही है कि किराए का पैसा मेंटीनेंस में काट देती है.
इस ट्रैक और ट्रेन का ये हाल ये है कि यहां पहुंचने पर धांय से सौ साल पीछे चले जाओगे. लगेगा कि कोई फिल्म देख रहे हो अंग्रेजों के जमाने की. काहे कि सरकार तो किराया देती है. वो कोई काम कराती नहीं ट्रैक पर. और उस कंपनी को क्या गरज पड़ी है जो कराए.. नतीजा सिग्नल से लेकर इंजन, पटरी, इन्फॉर्मेशन सिस्टम सब अंग्रेजों के जमाने का है.
मोदी सरकार आने के बाद 2016 में इस रेलवे लाइन के पैरलर में एक रेलवे लाइन बिछाई गई है जिसपर भारत की रेल चलती है।

image

image

image

image

#russian actors performing in #ramayana at #ayodhya had better sense of our culture, heritage and sensibilities than the wannabe movie #adipurush.

image

कल सूर्यग्रहण था, और ठीक 15 दिन बाद चंद्रग्रहण होगा
यह दुर्लभ संयोग कार्तिक मास में महाभारत युद्ध से ठीक पहले हुआ था उसके बाद कभी नही।
महाभारत 18 दिन का धर्म युद्ध
आज 18 महीने का धर्म युद्ध 2024 तक
कुछ समझे?

2 yrs - Translate

“The most sacred relationship in the world is that of brother and sister. On this auspicious occasion of Bhai Dooj, we are sending love to all brother & Sisters with lots of prayers. Happy Bhai Dooj .”
#bhaidooj #bhaidooj2022 #bhaidoojspecial #bhai #bhaibehen #bhaidoojgifts #love #happybhaidooj#agriculture #agriculturelife #agricultural #agriculturalmachinery #fasteners #nutsbolts #fashionstyle #fashion #fashionblogger #fashionable #fashionista #bizzrisetechnologies #b2b #portals

image
2 yrs - Translate

The auspicious festival of Bhai Dooj has come,
Sisters’ prayers a thousand for brothers,
This precious relation between brother and sister is very unbreakable.
May this bond be always great.
Happy Bhai Dooj!
#bhaidooj #bhaidooj2022 #diwali #bhaidoojspecial #bhai #bhaibehen #bhaidoojgifts #love #happybhaidooj
#drytypetransformer #distributiontransformer #powertransformers #servovoltagestabilizer #compactsubstationtransformer #industrialtransformer #rectifiers
#dctransformer #muskaanpower #mpil

image
2 yrs - Translate

कीड़ा हमेशा #" रहमानी #" होता है
और
इलाज हमेशा #" रामबाण#"
♨️⛳ जय श्री राम ⛳♨️