Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
अरुण गोविल ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी लाइफस्टाइल के बारे में बताया था। उनके मुताबिक़, एक बार उनका एक फैन इस कदर निराश हो गया था कि वह सेट पर उनके ऊपर भड़क गया था।
दरअसल अरुण गोविल ने 'द कपिल शर्मा शो' के एक एपिसोड के दौरान इस घटना के बारे में बताया था। उन्होंने कहा था, "मैं एक तमिल फिल्म में काम कर रहा था और साउथ इंडिया में इसकी शूटिंग चल रही थी। मैं उस फिल्म में भगवान बालाजी का रोल निभा रहा था और भानुमती के साथ काम कर रहा था। मुझे ताजा-ताजा स्मोकिंग की आदत लगी थी और शूट के दौरान मुझे सिगरेट पीने की इच्छा हुई। मैं एक एकांत कोने में पहुंच गया और पर्दे के पीछे मैंने सिगरेट सुलगा ली। एक सज्जन आदमी वहां से गुजरे और नफरत भरी नजर से मुझे घूरते हुए तमिल में कुछ कहने लगे। मुझे बस इतना समझ आया कि वो मुझे गाली दे रहे थे। बाद में मैंने किसी से उन सज्जन की बात को ट्रांसलेट करने को कहा तो उसने बताया कि वे कह रहे थे कि हम आपको भगवान मानते हैं और आप यहाँ बैठकर सिगरेट पी रहे हैं।"
उन सज्जन की बातों का अरुण गोविल पर इतना गहरा असर पड़ा कि उन्होंने जीवन में फिर कभी सिगरेट को हाथ तक नहीं लगाया। अरुण गोविल समझ गये थे कि अगर लोग उनमें भगवान राम की छवि को देखते हैं तो उन्हें भी लोगों की भावनाओं का उतना ही ध्यान रखना होगा।
एक पुत्र अपने वृद्ध पिता को रात्रिभोज के लिये एक अच्छे रेस्टोरेंट में लेकर गया। खाने के दौरान वृद्ध पिता ने कई बार भोजन अपने कपड़ों पर गिराया। रेस्टोरेंट में बैठे दूसरे खाना खा रहे लोग वृद्ध को घृणा की नजरों से देख रहे थे लेकिन उसका पुत्र शांत था।
खाने के बाद पुत्र बिना किसी शर्म के वृद्ध को वॉशरूम ले गया। उनके कपड़े साफ़ किये, चेहरा साफ़ किया, बालों में कंघी की, चश्मा पहनाया, और फिर बाहर लाया। सभी लोग खामोशी से उन्हें ही देख रहे थे।
फ़िर उसने बिल का भुगतान किया और वृद्ध के साथ बाहर जाने लगा। तभी डिनर कर रहे एक अन्य वृद्ध ने उसे आवाज दी, और पूछा - क्या तुम्हें नहीं लगता कि यहाँ अपने पीछे तुम कुछ छोड़ कर जा रहे हो?
उसने जवाब दिया - नहीं सर, मैं कुछ भी छोड़कर नहीं जा रहा।
वृद्ध ने कहा - बेटे, तुम यहाँ प्रत्येक पुत्र के लिए एक शिक्षा, सबक और प्रत्येक पिता के लिए उम्मीद छोड़कर जा रहे हो।
आमतौर पर हम लोग अपने बुजुर्ग माता-पिता को अपने साथ बाहर ले जाना पसंद नहीं करते,
और कहते हैं - क्या करोगे, आपसे चला तो जाता नहीं, ठीक से खाया भी नहीं जाता, आप तो घर पर ही रहो, वही अच्छा होगा।
लेकिन क्या आप भूल गये कि जब आप छोटे थे, और आपके माता पिता आपको अपनी गोद में उठाकर ले जाया करते थे। आप जब ठीक से खा नहीं पाते थे तो माँ आपको अपने हाथ से खाना खिलाती थी, और खाना गिर जाने पर डाँट नही प्यार जताती थी।
फिर वही माँ बाप बुढ़ापे में बोझ क्यों लगने लगते हैं?
माँ-बाप भगवान का रूप होते हैं। उनकी सेवा कीजिये, और प्यार दीजिये क्योंकि एक दिन आप भी बूढ़े होंगे।
#अपने_माता_पिता_का_सर्वदा_सम्मान_करें।
A GPS #car tracking device 📱 is one of the best ways to ensure that your #vehicle 🚗 is in a #safeplace. No matter when it starts moving and where it goes 🛣️ you’ll be aware of your vehicle’s whereabouts with live reliable #gpstrackers for #cars.
#automotive #autoaccessories #gps #drive
https://australianatlas.wordpr....ess.com/2023/09/20/h
Kalamunda Dental Care, your trusted destination for exceptional dental services in Forrestfield. Our dedicated team of dentists in Forrestfield is committed to delivering top-tier dental care in a welcoming and comfortable environment. From routine check-ups to specialized treatments, we prioritize your oral health and well-being. Discover compassionate and expert dental care at Kalamunda Dental Care, where your smile is our top priority. Visit us at - https://www.kalamundadental.com.au/our-services/
Social Media Marketing Company in India | #social media marketing services india # social media marketing companies # social media marketing agency # smo company india # smo services india