Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
बंदे ने अपने माथे पर लगवाए सींग, 40 लाख रुपये खर्च कर करवाया बॉडी मॉडिफिकेशन
इस शख्स का नाम Renie Diniz da Silva है। वो बीते 14 साल के अपने लुक पर एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं। उन्होंने £50,000 (40,74,595.18 रुपये) अपने लुक को ऐसा डरावना करवाने में खर्च कर दिए हैं। उन्होंने अपने माथे पर भी टैटू करवाया और उनकी बॉडी में 70 प्रतिशत से ज्यादा हिस्से को टैटू से कवर कर रखा है। यहां तक कि उन्होंने अपनी जीभ के भी दो हिस्से करवा रखे हैं।
बंदे ने अपने माथे पर लगवाए सींग, 40 लाख रुपये खर्च कर करवाया बॉडी मॉडिफिकेशन
इस शख्स का नाम Renie Diniz da Silva है। वो बीते 14 साल के अपने लुक पर एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं। उन्होंने £50,000 (40,74,595.18 रुपये) अपने लुक को ऐसा डरावना करवाने में खर्च कर दिए हैं। उन्होंने अपने माथे पर भी टैटू करवाया और उनकी बॉडी में 70 प्रतिशत से ज्यादा हिस्से को टैटू से कवर कर रखा है। यहां तक कि उन्होंने अपनी जीभ के भी दो हिस्से करवा रखे हैं।
बंदे ने अपने माथे पर लगवाए सींग, 40 लाख रुपये खर्च कर करवाया बॉडी मॉडिफिकेशन
इस शख्स का नाम Renie Diniz da Silva है। वो बीते 14 साल के अपने लुक पर एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं। उन्होंने £50,000 (40,74,595.18 रुपये) अपने लुक को ऐसा डरावना करवाने में खर्च कर दिए हैं। उन्होंने अपने माथे पर भी टैटू करवाया और उनकी बॉडी में 70 प्रतिशत से ज्यादा हिस्से को टैटू से कवर कर रखा है। यहां तक कि उन्होंने अपनी जीभ के भी दो हिस्से करवा रखे हैं।
यह वीडियो इंस्टाग्राम यूजर sankisakshi ने शेयर किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि ऐसे लम्हों के लिए जीना चाहते हैं! अबतक क्लिप को 4 लाख से ज्यादा व्यूज और 68 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, यूजर्स पिता-बेटी का प्यार देखकर भावुक हो गए हैं। दावा किया गया कि यह क्लिप मुंबई लोकल में फिल्माया गया है।
आदिवासी समाज की झलक, अटल भी आए याद... राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पहले भाषण में गरीब के सच होते सपनों की बात
नई दिल्ली: ठीक सवा 10 बजे जैसे ही देश की पहली आदिवासी राष्ट्रपति के रूप में द्रौपदी मुर्मू ने शपथ ली, संसद भवन का केंद्रीय कक्ष तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। देश की नई राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने सहज अंदाज में हिंदी में भाषण दिया। उनके संबोधन में आदिवासी समाज की झलक थी, तो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का भी जिक्र था। उन्होंने कहा कि देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर मेरा निर्वाचन इस बात का सबूत है कि भारत का गरीब सपने देख सकता है और उसे पूरा भी कर सकता है। उन्होंने कहा कि मैंने अपनी जीवन यात्रा ओडिशा के एक छोटे से आदिवासी गांव से शुरू की थी। मैं जिस पृष्ठभूमि से आती हूं, वहां मेरे लिए प्रारंभिक शिक्षा हासिल करना भी सपने जैसा था लेकिन अनेक बाधाओं के बावजूद मेरा संकल्प दृढ़ रहा और मैं कॉलेज जाने वाली अपने गांव की पहली व्यक्ति थी। राष्ट्रपति के संबोधन के दौरान कई बार संसद का केंद्रीय कक्ष तालियों से गूंजता रहा।
Harsimrat Kaur Badal happy birthday
Harsimrat Kaur Badal (born 25 July 1966) is an Indian politician serving as the Union Cabinet Minister of Food Processing in the Government of India and Member of Parliament in the Lok Sabha from Bathinda.
She is a member of Shiromani Akali Dal Party.
Her husband Sukhbir Singh Badal is former deputy chief minister of Punjab and the president of Shiromani Akali Dal.