Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
मेघालय में एनपीपी बहुमत के करीब लेकिन सरकार बनाने के लिए करना पड़ेगा गठबंधन
#exitpolls #exitpoll #meghalayaelections2023 #bjp
मनीष सिसोदिया के जेल जाते ही 'पंजाब' में टेंशन, 'गवर्नर रूल्स' की उठने लगी मांग
#governorrulepunjab #manishsisodia #aap #bhagwantmann
चुनाव परिणाम के बीच नॉर्थ ईस्ट में भूकंप के झटके, 9 दिन के भीतर मेघालय-मणिपुर समेत देश के 4 राज्यों में कांपी धरती
नई दिल्ली. भारत के नॉर्थ ईस्ट राज्य मणिपुर और मेघालय में भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को मणिपुर और मेघालय के तुरा में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
#manipur #meghalaya #latestnews #breakingnews #northeast
20 फीट गहरे कुएं में सांपों से लिपटा मिला नवजात, रोने की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने निकाला बाहर
बदायूं: नवजात बच्चे को 20 फीट गहरे कुएं में फेंके जाने का मामला जनपद के फैजगंज बेहटा इलाके से सामने आया। हालांकि 20 फीट गहरे कुएं में फेंके जाने के बाद भी मासूम पूरी तरह से सुरक्षित रहा और सांप रातभर नवजात के शरीर से लिपटा रहा। जब ग्रामीणों के द्वारा बच्चे के रोने की आवाज सुनी गई तो उन्होंने उसे कुएं से बाहर निकाला। आनन-फानन में उसे आसफपुर सीएचसी ले जाया गया और वहां उसका इलाज जारी है।
आपको बता दें कि बसोमी गांव की निवासी सोमवती का फैजगंज बेहटा इलाके में गांव से तकरीबन आधा किमी की दूरी पर खेत है। वह सुबह तकरीबन आठ बजे अपने खेत पर पहुंची। यहां उन्हें एक नवजात के रोने की आवाज सुनाई दी। इसके बाद सोमवती ने खेत में वर्षों पुराने कुएं में झांककर देखा। इस कुएं में पानी न होने के चलते यहां सांपों ने डेरा बना लिया है।
बच्चे को गोद लेने के लिए लगी लाइन
सोमवती ने कुएं में ध्यान से देखा तो वहां पर एक नवजात रो रहा था। इस बात की जानकारी आनन-फानन में ग्रामीणों को दी गई। देखते ही देखते कुएं के पास तमाम लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पाकर एसओ फैजगंज बेहटा सिद्धांत शर्मा भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद लोगों ने हिम्मत जुटाई और कुएं के अंदर दाखिल हुए। ग्रामीणों का कहना है कि एक सांप ने कुएं में बच्चे की नाल को अपने मुंह से पकड़ लिया था। इसके बाद बच्चे की नाल को ब्लेड से काटकर बाहर निकाला गया। आनन-फानन में उसे आसफपुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। आसफपुर स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. ईशान खान का कहना है कि नवजात पूरी तरह से स्वस्थ्य है। मामले को लेकर चाइल्ड लाइन को भी जानकारी दे दी गई है। वहीं गांव में इस बच्चे को गोद लेने वालों की लाइन लगी हुई है।
#badaun | #uttarpradesh | #upnews | #newborn
डेटा और प्राइवेसी में कैसे सेंध लगा रहा टिकटॉक, भारत-अमेरिका के बाद अब इस देश में भी चाइनीज ऐप बैन
#tiktok | #tech | #datasecurity
भारत-अमेरिका के बाद अब कनाडा ने भी चाइनीज ऐप टिकटॉक पर बैन (Canada TikTok Ban) लगा दिया है। सुरक्षा का हवाला देते हुए कनाडा की सरकार की तरफ से जानकारी दी गई है कि 'मंगलवार से सभी मोबाइल से टिकटॉक ऐप हटा दिया जाएगा।' भविष्य में इस ऐप का यूज नहीं कर पाएंगे और ना ही इसे डाउनलोड कर पाएंगे। डेटा संबंधी चिंताओं को लेकर सरकार ने यह फैसला लिया है।