2 yrs - Translate

बुलाकी दास स्वामी गंगा शहर बीकानेर का ग्रुप की आदरणीय सदस्यों को हाथ जोड़कर राम राम सा*
यह विश्व अनेक खुबियों से भरा हुआ है... आवश्यकता है देखने की.. समझने की.. जानने की.. उसके परिचय की... हम उसे सकारात्मक रूप से देखेंगे तो हर वस्तु में गुण... अच्छाई, सुन्दरता और दूसरे की विशेषताएं दिखाई देगी और नकारात्मक दृष्टि से देखेंगे तो उसमें बुराईयां ही बुराईयां नजर आयेगी... इसलिए सदैव सकारात्मक सोचे.. उसकी प्रशंसा करें.. उसकी अनुमोदना करें... इस प्रकार बार बार अभ्यास करने से अपनी सोच भी बदल सकती है...इस संसार में सबको प्रशंसा अच्छी लगती है.... इसलिए सबकी प्रशंसा करें... प्रशंसा करने की आदत डालें..दूसरों के अच्छे गुणों की प्रशंसा करने से अपना जीवन सुन्दर और सुगंधित बनता है...हमें दूसरों के गुण देखने चाहिए... जो दूसरों के गुण देखता है... और उनके गुणों की प्रशंसा करता है.. वह व्यक्ति सब जगह प्रशंसा पाता है...सबको अच्छा लगता है..देखने का नज़रिया ही बदल लें, गुण ही देखना शुरू करें...

image
2 yrs - Translate

कंस को मारने के बाद भगवान श्रीकृष्ण कारागृह में गए और वहां से माता देवकी तथा पिता वसुदेव को छुड़ाया।
तब माता देवकी ने श्रीकृष्ण से पूछा, "बेटा, तुम भगवान हो, तुम्हारे पास असीम शक्ति है, फिर तुमने चौदह साल तक कंस को मारने और हमें यहां से छुड़ाने की प्रतीक्षा क्यों की?"
भगवान श्रीकृष्ण ने कहा, "क्षमा करें आदरणीय माता जी, क्या आपने मुझे पिछले जन्म में चौदह साल के लिए वनवास में नहीं भेजा था।"
माता देवकी आश्चर्यचकित हो गईं और फिर पूछा, "बेटा कृष्ण, यह कैसे संभव है? तुम ऐसा क्यों कह रहे हो?"
भगवान श्रीकृष्ण ने कहा, "माता, आपको अपने पूर्व जन्म के बारे में कुछ भी स्मरण नहीं है। परंतु तब आप कैकेई थीं और आपके पति राजा दशरथ थे।"
माता देवकी ने और ज्यादा आश्चर्यचकित होकर पूछा, "फिर महारानी कौशल्या कौन हैं?"
भगवान श्रीकृष्ण ने कहा, "वही तो इस जन्म में माता यशोदा हैं। चौदह साल तक जिनको पिछले जीवन में मां के जिस प्यार से वंचित रहना पड़ा था, वह उन्हें इस जन्म में मिला है।"
अर्थात् प्रत्येक प्राणी को इस मृत्युलोक में अपने कर्मों का भोग भोगना ही पड़ता है। यहां तक कि देवी-देवता भी इससे अछूते नहीं हैं।
अतः अहंकार के बंगले में कभी प्रवेश नहीं करना चाहिए और मनुष्यता की झोपड़ी में जाने से कभी संकोच नहीं करना चाहिए!
जय श्री राधे कृष्ण🙏🚩

image

image

image

image
2 yrs - Translate

किसानों की समृद्धि के लिए समर्पित मोदी सरकार।

विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से किसानों को मिल रहा लाभ।

image
2 yrs - Translate

Can Priyanka Vadra checkmate Rahul and snatch that crown?

image
2 yrs - Translate

प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के औद्योगिक विकास योजना के लिए 1,164.53 करोड़ रुपये अतिरिक्त फंड की स्वीकृति दी है।

image
2 yrs - Translate

प्रधानमंत्री मोदी के कई प्रथमों में से एक।
इज़राइल जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं।

image
ruchawaikar created a new article
2 yrs - Translate

Chronic Kidney Diseases Market Size, Revenue Share, Drivers & Trends Analysis, 2022–2030 | #chronic Kidney Diseases Market # Chronic Kidney Diseases Industry # Chronic Kidney Diseases Market size # Chronic Kidney Diseases Market share