जिस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री मोदी जी के लिए किया है। राहुल जी, 2024 में देखिएगा...कांग्रेस पार्टी दूरबीन से भी ढूंढने से नहीं मिलेगी। देश की जनता इसका हिसाब बैलेट बॉक्स के अंदर करेगी। - श्री Amit Shah
जय हो पनकी वाले बाबा की… आज जन्मदिन पर पवनपुत्र हनुमान जी के चरणों में बारंबार प्रणाम🙏🏻 करता हूँ और कामना करता हूँ कि मेरे कानपुर नगर व दक्षिण पारिवारिकजन हमेशा ख़ुशियों के साथ जीवन व्यतीत करें व बजरंगबली की कृपा उन पर हमेशा बनी रहे!