Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
गदर 2 के विलेन मनीष वाधवा पहुंचे मेरठ, दर्शकों ने 'हिंदुस्तान जिंदाबाद' के नारे के साथ किया स्वागत
मेरठ 15 अगस्त (प्र)। गदर 2 फिल्म के विलेन 'हामिद इकबाल' गत दिवस मेरठ पहुंचे। मेरठ के पीवीएस आइनॉक्स मल्टीप्लेक्स में अभिनेता मनीष वाधवा अचानक दर्शकों के बीच जा पहुंचे। चलते शो के दौरान जैसे ही दर्शकों ने मनीष को अपनी बीच देखा तो हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगने लगे।
जिस अभिनेता को दर्शक स्क्रीन पर देख रहे थे, उसे अपने बीच पाकर उत्साह दोगुना हो गया। दर्शकों ने वहीं हॉल के बाहर जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। बता दें कि अभिनेता मनीष वाधवा का मेरठ से गहरा नाता है, उन्होंने मेरठ के सेंट जोंस स्कूल से अपनी पढ़ाई की है। हालांकि लंबे समय से मनीष का परिवार मेरठ में नहीं रहता।
गदर टू इन दिनों सिनेमाघरों में धमाल मचाए हुए है। बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हो रही गदर टू की बुकिंग्स फुल चल रही है। मूवी में तारा और सकीना को जितना पसंद किया जा रहा है। उतना ही पसंद मूवी के विलेन यानि हामिद इकबाल का रोल निभा रहे मनीष वाधवा को किया जा रहा है। निगेटिव किरदार से फिल्म में जान डालने वाले मनीष सोमवार को मेरठ के पीवीएस मॉल स्थित आइनॉक्स थिएटर पहुँचे !!