image

image

imageimage
2 yrs - Translate

ये है वीर सावरकर की जूट की बनी हुई, काला पानी की सजा के दौरान अंग्रेज़ों की दी हुई पोशाक.. *

'समुद्री उमष में चमड़ी को तिल-तिल काटती थी.. कुछ लोग - उसी दौरान वातानुकूलित कक्ष में प्रेस किए हुए मखमली कपड़े पहनकर, प्रायोजित तरीके से स्वघोषित महान स्वतंत्रता सेनानी बन गये.. राष्ट्रवाद क्या है ? जानना चाहते हो तो चन्द्रशेखर आजाद, भगत सिंह, रामप्रसाद बिस्मिल, सावरकर, लाला लाजपत राय जी. खुदीराम बोस, सुभाष चन्द्र बोस जी आदि को पढ़े। जय हिन्द.. । जय श्री राम ।

image
2 yrs - Translate

झीलों के शहर उदयपुर ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. अब यह दुनिया का दूसरा सबसे पसंदीदा शहर बन गया है. ट्रैवल मैगजीन, ट्रैवल एंड लीजर ने जारी की फेवरेट सिटी इन द वर्ल्ड की सूची में भारत के सिर्फ दो शहरों को ही शामिल किया है. जिसमें मुंबई दसवें नंबर पर है जबकि उदयपुर दूसरे नंबर पर है. एक साल में यह छठा मौका है जिसमें उदयपुर को वर्ल्ड रैंकिंग में स्थान मिला है.

image
2 yrs - Translate

सीमा हैदर के लिए ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है सोचने का विषय है ऐक औरत चार बच्चों के साथ भारत में बड़ी आसानी से आ सकती है तो कितने आतंकवादी भी आ सकते हैं ये कमजोरी है

image
2 yrs - Translate

सेंसर बोर्ड ने अक्षय की फिल्म 'OMG 2' को वापस रिव्यू कमेटी के पास भेज दिया है. कहा जा रहा है कि फिल्म में कुछ सीन्स और डायलॉग्स आपत्तिजनक हैं. जबकि फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है.
फिल्म 'आदिपुरुष' की कॉन्ट्रोवर्सी को मद्देनजर रखते हुए सेंसर बोर्ड अक्षय कुमार की फिल्म के साथ काफी सतर्क नजर आ रहा है. वह किसी भी तरह का विवाद फिल्म पर नहीं चाहता है, इसलिए इसे दोबारा रिव्यू कमेटी के पास भेजा गया है. इंडिया टुडे को सूत्र ने बताया कि फिल्म को रिव्यू कमेटी के पास इसलिए भेजा गया है, जिससे डायलॉग्स और सीन्स को लेकर कोई विवाद खड़ा न हो. जिस तरह से 'आदिपुरुष' को लेकर लोगों की भावनाएं आहत हुई थीं, इस फिल्म से न हो. और फिल्म का सब्जेक्ट भगवान से जुड़ा है तो इसमें रिव्यू और ध्यान से करना बनता है.

जबसे फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, यह विवादों से घिरी हुई है. अक्षय, भगवान शिव के रूप में नजर आ रहे हैं. ऐसे में कई लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. कुछ लोगों ने एक सीन को लेकर आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि शिव का रेलवे के पानी से रुद्राभिषेक किया गया है. हालांकि, अबतक यह क्लियर नहीं हुआ है कि आखिर किस सीन या डायलॉग पर आपत्ति जताई जा रही है. रिव्यू होने के बाद जब फिल्म वापस सेंसर बोर्ड के पास आ जाएगी तो इसपर आगे का निर्णय लिया जाएगा.

आपको बता दें कि यह फिल्म साल 2012 में आई 'ओएमजी- ओह माई गॉड' का सीक्वल है, जिसमें अक्षय कुमार ने भगवान कृष्ण का रोल निभाया था. परेश रावल ने भगवान के खिलाफ केस करने वाले नास्तिक कांजीलाल मेहता के कैरेक्टर को प्ले किया था. इस बार अक्षय, भगवान शिव के रूप में नजर आने वाले हैं. अरुण गोविल फिल्म में राम का किरदार निभाएंगे. रामानंद सागर की रामायण के फेमस स्टार अरुण को स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं.
फिल्म 11 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होगी. इसमें अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी के साथ एक्ट्रेस यामी गौतम लीड रोल में नजर आने वाली हैं. इस बार परेश रावल फिल्म में नहीं दिखेंगे.

image
Richardss created a new article
2 yrs - Translate

Alpilean Reviews Does It Really Work For Weight Loss Supplement | #alpilean Reviews Does It Really Work For Weight Loss Supplement

Why Perfume & Skin Chemistry Truly Matters

Why Perfume & Skin Chemistry Truly Matters

The connection between perfume and your skin
2 yrs - Translate

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म जवान को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में फिल्म का प्रीव्यू सामने आया है। जिसे देखने के बाद एक्टर के फैंस के बीच फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गई है। ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने भी फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। फिल्ममेकर ने फिल्म को लेकर भविष्यवाणी की है कि शाहरुख खान की ‘जवान’ ब्लॉकबस्टर साबित होगी।

दरअसल, जब एक यूजर ने विवेक अग्निहोत्री को ट्वीट कर कहा, ‘अगर हिम्मत है तो शाहरुख खान से भिड़ो। ‘जवान’ के साथ ‘द वैक्सीन वॉर’ रिलीज करो।’ सोशल मीडिया यूजर के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए, विवेक अग्निहोत्री ने लिखा कि ‘हम बॉलीवुड गेम का हिस्सा नहीं है। ये क्लैश आदि जैसे शब्द सिर्फ स्टार और मीडिया के लिए है। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि शाहरुख खान की जवान ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित होगी। लेकिन इसे देखने के बाद कृपया एक वैक्सीन युद्ध में भारत की सबसे बड़ी जीत के बारे में हमारी छोटी सी फिल्म भी देखें जिसके बारे में आप कुछ भी नहीं जानते हैं। वैक्सीन युद्ध।’

वहीं विवेक अग्निहोत्री ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि ‘हम एक डाइवर्स कंट्री हैं। मुझे यकीन है कि यहां हर तरह के दर्शकों के लिए जगह है। हर परिवार अपने बच्चों को मार धाड़ (एक्शन) फिल्मों में नहीं ले जाना चाहता। कुछ लोग बच्चों को ऐसी फिल्में दिखाना पसंद करते हैं जो प्रेरित करें, शिक्षित करें और प्रबुद्ध करें। वैक्सीन वॉर…एक सच्ची कहानी।’

बता दें कि विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब इसकी रिलीज को टाल दिया है। अब यह फिल्म दशहरा के मौके पर इसे 24 अक्टूबर को रिलीज होगी। फिल्म में अनुपम खेर, नाना पाटेकर, पल्लवी जोशी और राइमा सेन मुख्य भूमिकाओं में हैं।

image
2 yrs - Translate

नाना पाटेकर के पिता के आख़िरी दिनों में नाना के घर की माली हालत इतनी ख़राब थी कि उनके दवाइयों के लिये भी नाना को ख़ूब मशक्कत करनी पड़ती थी। नाना तब जेब्रा क्रॉसिंग और फ़िल्मी पोस्टर की पेंटिंग का काम किया करते थे, साथ ही वे थियेटर में भी सक्रिय थे।

अपने एक इंटरव्यू में नाना पाटेकर ने बताया था कि नाटक 'महासागर' के शो के दौरान उनके पिताजी की तबीयत काफी ख़राब थी, लेकिन पैसों के इंतज़ाम के लिए नाटक में जाना ज़रूरी था। उस दिन नाटक के तीन शो रखे गए थे। तभी अचानक मालूम चला कि उनके पिता अब नहीं रहे। नाटक को कैंसिल करने की बात हुई, लेकिन इससे सबका नुकसान होता इसलिए नाना ने ख़ुद ही कहा कि नाटक ज़रूर होगा।

सबसे ख़ास बात कि एक शो को पूरा करने के बाद नाना ने अपने साथी कलाकारों के साथ अस्पताल जाकर पिता का अंतिम संस्कार किया और अंतिम संस्कार के बाद वापस आकर 'महासागर' के दो और शोज़ पूरे किए।

image