Découvrir des postesExplorez un contenu captivant et des perspectives diverses sur notre page Découvrir. Découvrez de nouvelles idées et engagez des conversations significatives
राजपुताना की प्रथम बालिका विद्यालय का दुर्लभ दृश्य। (करीब 150 वर्ष पहले की)
इसकी शुरुवात महाराजा सवाई राम सिंहजी के समय, नाटाणी हवेली मे 1866ई० मे की गई थी।
यह फोटो संभवत: राजपुताने के इतिहास में महिला सशक्तिकरण साक्ष्य हैं, की भारत से तत्कालीन राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा की पत्नी भी इसी विद्यालय की छात्रा रही हैं।
मात्र 3 बालिकाओं व 2 शिक्षिकाओं से शुरू किया गया यह विद्यालय वर्तमान में 1500 से अधिक बालिकाएं हैं।
( पोस्ट लेखक :FB-INSTA Raajghraanno राज़घराणो )
उत्तर प्रदेश के नोएडा में इन दिनों एक पान, बीड़ी, सिगरेट जैसी छोटी-मोटी चीज़े बेचने वाला दुकानदार चर्चा का विषय बना हुआ है. दुकानदार ने नोएडा के अट्टा मार्केट एक छोटी सी दुकान किराये पर ली है, जिसका किराया सुनकर अच्छे-अच्छों के होश उड़ जाएंगे. इस पान वाले ने नोएडा सेक्टर 18 में बनी 7X7 फीट की दुकान को सवा तीन लाख रुपये प्रति महीना किराये पर लिया है. नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर 18 अट्टा मार्केट में कुछ कियोस्क बनाए हैं. इन कियोस्क के लिए ऑनलाइन बोली लगाई गई थी. इन्हीं में से K-3 कियोस्क सबसे ज्यादा 3.25 लाख की बोली लगी है. जबकि अथॉरिटी की ओर से इस कियोस्क के लिए सिर्फ 27,000 हजार का बेस प्राइस रखा गया था.