Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
Experience Exceptional Dental Care at Advanced Dental Spa: Your Trusted Dentist in Thornlie | #dentists Thornlie
बॉलीवुड अभिनेत्री और तिहाड़ जेल में बंद महाठग से करीबी का रिश्ता रखने वाली जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) बुधवार को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुईं. उन्हें महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) के ₹200 करोड़ के उगाही मामले (Money Laundering Case) में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) ने कुछ दिनों पहले इस ठगी के मामले में पेश होने का आदेश जारी किया था. बता दें कि महाठग सुकेश चंद्रशेखर से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग केस मामले में नाम आया था. तभी वो जांच एजेंसियों रडार पर हैं. इससे पहले भी वह धन शोधन में पटियाला हाउस कोर्ट में कई बार पेश हो चुकी हैं. सुकेश चंद्रशेखर और अन्य से संबंधित 200 करोड़ रुपये के मामले में जैकलीन फर्नांडीज का नाम शामिल है.
किसिंग कॉन्ट्रोवर्सी पर आकांक्षा पुरी ने जवाब दिया है और शो के मेकर्स पर निशाना साधा है. उन्होंने साफ कहा कि जो हुआ वो उसके लिए बिल्कुल सॉरी नहीं हैं.'अगर ये इतना ही गलत होता तो एप में इसके प्रमोशन वीडियो नहीं बनते.एप में उसके टीज़र नहीं कटते. ट्रेलर नहीं कटते, थम्बनेल बनाके एपिसोड में नहीं लगाए जाते. अगर वो टेलीकास्ट हुआ है उसके रील्स बनाकर एप पर, पेज पर डाले गए हैं, टेलीकास्ट किया गया है तो वो गलत कैसे हो गया.'
#जय_श्री_राम
ताजमहल देखकर वाह वाह करने वालों हिमाचल प्रदेश का शिव महल भी देख लिया करो. सुंदरता, नक्काशी के मामले में ताजमहल से सौ गुना आगे.
#जय_श्री_महाकाल