Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
#आँख_खोलकर_देख_लीजिए 😊😊
कुछ लोग कह रहे हैं कि देवी #चित्रलेखा जी मुसलमानों की प्रशंसा करती है इसीलिए उनकी कथाओं में मुसलमान भी आते हैं और उनसे प्रभावित भी होते हैं किन्तु आप लोगों से तो मुसलमान दूर रहते हैं
उनसे में पूछना चाहता हूँ कि आपकी देवी चित्रलेखा जी ने मुसलमानों की बहुत चापलूसी कर ली और सेक्युलरिज्म का विस्तार बहुत कर लिया अपने कथा को भी अजान के लिए रोकने की बात कह दी ...
लेकिन आज तक कौनसी मस्जिद में इनकी कथा हुई एक बार बताओ तो सही ?
कितने मुस्लिमों को हिन्दू बनाया आज तक इन्होंने ?
इनके लिए उनकी अजान कितनी बार रुकी ?
कोई उत्तर नहीं हैं .....
वास्तव में जो मुस्लिम इनकी प्रशंसा करते हैं वह इसीलिए करते हैं क्योंकि यह उनके धर्म का परोक्ष रूप से प्रचार कर रहीं हैं।
किन्तु #आर्य_समाज की शान #स्वामी_श्रद्धानंद जी ने धडल्ले से इस्लाम का विरोध किया
लाखों मुस्लिमों को आर्य (हिन्दू) बनाया।
मुसलमानों के कई बार आग्रह करने पर देश की सबसे बडी मस्जिद #जामा_मस्जिद में हजारों मुस्लिमों के बीच स्वामी जी ने वैदिक मंत्रों से आरम्भ करते हुए अपना प्रभावशाली प्रवचन दिया ...।
जिसकी प्रशंसा सभी बड़े बड़े मौलवियों ने की
धर्म का प्रचार चापलूसी से नहीं होता है
सत्य के मार्ग पर चलकर ही धर्म का वास्तविक प्रचार होता है।
आज भी घर वापिसी का कार्य #आर्य ही कर रहे हैं मुस्लिम परस्त कथावाचक नहीं ।
भगवा तो वीरों ने ही लहराया था और वीर ही लहराऐंगे
सर्वसंन्यास: सुखानाम्
द कश्मीर फाइल्स, द केरल स्टोरी के बाद अजमेर में दफन 250 से ज्यादा कॉलेज लड़कियों की वास्तविक घटना को पन्नों में समेटे 'अजमेर-92' नजदीकी सिनेमाघरों में पहुँचने वाली है।
पुष्पेंद्र सिंह के निर्देशन में रौंगटे खड़े करने वाला कांड खुलने जा रहा है और इसे 14 जुलाई 2023 के दिन खोला जाएगा।
इस फ़िल्म के ट्रेलर के बाद वे आएंगे और वही पुराना राग अलापेंगे....झूठ व प्रोपगेंडा है। ऐसा कुछ हुआ ही न था। इससे पहले फ़िल्म मेकर्स ऐसी घटनाओं के सच को बाहर निकालने की कतई हिम्मत न करते थे। क्योंकि फ़िज़ाओं का माहौल अनुकूल न था...लेकिन विवेक अग्निहोत्री ने फाइल्स खोलकर फोल्डर तैयार कर दिया है। धीरे धीरे इसमें फाइल्स जुड़ती जा रही है।
जितने सत्य बंदी बने हुए है, वे मुक्त होकर दुनिया को बतला रहे है और अपनी अभिव्यक्ति को खुलकर रख रहे है।