Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
बॉलीवुड वाले अपनी फिल्मों अपने गानों से जितना गन्द इस देश मे फैला सकते थे उन्होंने खूब फैलाया। इस देश की संस्कृति, मान्यताएं,परम्परा सबको ताक पर रखा। खुली सड़को पर इनकी जैसी हरकते एक सामान्य घर का व्यक्ति करना करना तो छोड़िए खड़ा होकर देख भी नही सकता। इसीलिए कहते है कि बढ़िया घरों के बच्चे बॉलीवुड में नही जाते
नेपोटिज्म इनके खून में भरा हुआ है। सामान्य घर के बच्चे, बच्चीयों को जगाह बनाने के लिए क्या क्या नही करना पड़ता। बॉलीवुड को दादा लाई समझते है। अब एल्विश को डिफेम करने की कोशिश कर रहे है अलग अलग तरीको से। ये अब उसकी पॉजिटिव साईड नही दिखाएंगे क्योंकि उन्हें पता चल गया है कि SYSTUMMM के सामने वे सब फीके दिख रहे है।
ये सब चीजें नही दिखाएंगे की इसी शो में एल्विश से गलती से एक लड़की को पैर लग जाता है तो वो उसके पैर छूकर उसे ये एहसास कराता है कि वो एक नेक बन्दे के साथ बैठी है। ये चीजें उसने उसके घर वालो की परवरिश से सीखी है। अपनी संस्कृति से सीखी है, लेकिन ये बाते बॉलीवुड वालो की समज से बाहर है।