إستكشف المشاركات استكشف المحتوى الجذاب ووجهات النظر المتنوعة على صفحة Discover الخاصة بنا. اكتشف أفكارًا جديدة وشارك في محادثات هادفة
#superexclusive
#colorstv "#sherdilshergill to go OFF AIR ; #tejasswiprakash starrer "#Naagin6" to air its FINALE on MID Feb!!
Raj finally learns his family true colors and got their intentions regarding #manmeet ... Also mannu is noticing something fishy bwn gunjan and her saas... That cute apology 😍💗
श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं,
हे गिरिधर तेरी आरती गाऊं ।
आरती गाऊं प्यारे आपको रिझाऊं,
श्याम सुन्दर तेरी आरती गाऊं ।
॥ श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं..॥मोर मुकुट प्यारे शीश पे सोहे,
प्यारी बंसी मेरो मन मोहे ।
देख छवि बलिहारी मैं जाऊं ।
॥ श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं..॥
चरणों से निकली गंगा प्यारी,
जिसने सारी दुनिया तारी ।
मैं उन चरणों के दर्शन पाऊं ।
॥ श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं..॥
दास अनाथ के नाथ आप हो,
दुःख सुख जीवन प्यारे साथ आप हो ।
हरी चरणों में शीश झुकाऊं ।
॥ श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं..॥
बचपन मे जब कुछ अचीव करती थी, तो लगता था कि मेरी अचीवमेंट मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी है। पर जब पापा और भाईसाहब की खुशी देखती उनकी आँखों मे खुशी के आँसू देखती तो लगता कि यह अचीवमेंट शायद मेरी अचीवमेंट से भी बड़ी है...अपने बच्चों को कुछ बनते देखना।
आज उस क्षण को महसूस किया जब अपने भांजे शुभ अग्रवाल के CA बन जाने का रिजल्ट आया। मेहनत जरूर उसकी थी...पर उसके साथ पूरे परिवार की प्रार्थना सम्मिलित थी।
मुझे आज भी याद है, जब मौसी बनी थी तो अपने बचपन से बाहर भी न निकली थी...हॉस्पिटल के बाहर जब सूचना मिली कि दीदी को बेटा हुआ तो हॉस्पिटल में कदम रखने से पहले चौकन्ना बालाजी गई। उनके सामने बैठकर बहुत रोई थी। बेटियों के माँ पापा के घर मे पहला नाती बेटा बनकर आया था। उस समय वो खुशी अलग थी।
पर आज यह मौसी 'माँ सी' बन गई है। जब पता चला कि पहले अटेम्प्ट में बोथ ग्रुप क्लीयर कर हमारा शुभ CA बन गया! तब खुशी के आँसू के साथ यह समझ आया कि पापा और भाईसाहब को हमारी हर उपलब्धि पर कैसा महसूस होता होगा।
बधाई हो शुभ❤️ CA शुभ अग्रवाल❤️
खूब चमको, खूब तरक्की करो शुभ❤️
श्री बालाजी सदा सहाय🙏
आज सकट चौथ हैं। हमारे यहाँ इसे माही चौथ या तिलकुटा चौथ भी कहा जाता है। इस दिन भी करवा चौथ की तरह ही पूरे दिन का व्रत होता है।
पर सुबह से रात हो गई, और चाँद को कोई परवाह ही नहीं! जल्दी से आ जाए तो हम कुछ खा पाएं!
हुंह उसे क्या पड़ी है ? कोई भूखा प्यासा उसका इंतज़ार कर रहा है...उसकी बला से! सारा ध्यान, सारी टीआरपी तो करवा चौथ ले उड़ता है। उस दिन सब कितना ध्यान रखते हैं। पर आज किसी को कोई फिक्र ही नहीं।
वो गाना याद आ रहा;
चाँद छुपा बादल में...शरमा के...
कब तक शरमाओगे मिस्टर चाँद...जल्दी आओ कोई इंतज़ार कर रहा!
सकट चौथ की सभी को शुभकामनाएं💐💐 मातारानी की कृपा बनी रहे🙏