Scoprire messaggiEsplora contenuti accattivanti e prospettive diverse nella nostra pagina Scopri. Scopri nuove idee e partecipa a conversazioni significative
Interesting Story: मुकदमा 33 साल, सजा 1 दिन. उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में चोरी का एक मुकदमा 33 साल चला. उसकी जब सुनवाई पूरी हुई तो कोर्ट ने आरोपियों को महज 1 दिन की सजा दी. अदालत ने आरोपियों पर 1500 रुपये का जुर्माना भी लगाया. आरोपी को पुलिस ने 'ऑपरेशन शिकंजा' के तहत पुरन्दरपुर से गिरफ्तार किया था.
महाराजगंज. उत्तर प्रदेश से अजीबो-गरीब वाकया सामने आया है. यहां एक मुकदमा चला तो 33 साल, लेकिन अदालत ने आरोपियों को सजा महज एक दिन की ही दी. अदालत ने आरोपियों पर जुर्माना भी 1500 रुपये ही लगाया. मामला पुरन्दरपुर इलाके का है. आरोपी को पुलिस ने ‘ऑपरेशन शिकंजा’ के तहत गिरफ्तार किया था.
पुलिस के मुताबिक, पुरन्दरपुर ने साल 1989 में तीन आरोपियों हमीमुद्दीन, शीश मुहम्मद और बुद्धिराम को गिरफ्तार किया था. तीनो के खिलाफ आईपीसी की धारा 382 और 411 में केस दर्ज किया गया था. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया. अदालत ने ट्रायल शुरू किया और सुनवाई जारी रही",,,,
इस बीच अभियोजन पक्ष ने अदालत से कहा कि आरोपियों को सजा दी जाए. कोर्ट ने पूरे साक्ष्य देखे और सबूतों के आधार पर आरोपियों को 1 दिन जेल भेज दिया. अदालत ने आरोपियों पर 1500 रुपये का जुर्माना भी लगाया. अदालत ने कहा कि अगर आरोपी जुर्माना नहीं देते तो उन्हें 10 दिन अतिरिक्त जेल में रखा जाए",