3 yrs - Translate

Shiva Linga, of 2.27 mtr discovered in the
excavations for Constructions at Cat Tien
Which is archeological site 150 kms from
Hohi Minh City Vietnam. This Site, in rural
area unearthed in year 1985 been subject
to several excavations revealed existence
of Hindu existance in between 4 th to 9 th
Century C.E in Vietnam.

image
3 yrs - Translate

#एक फटी धोती और फटी #कमीज पहने एक व्यक्ति अपनी 15-16 साल की बेटी के साथ एक बड़े होटल में पहुंचा। उन दोंनो को कुर्सी पर बैठा देख एक #वेटर ने उनके सामने दो #गिलास साफ ठंडे पानी के रख दिए और पूछा- आपके लिए क्या लाना है?

उस व्यक्ति ने कहा- "मैंने मेरी बेटी को वादा किया था कि यदि तुम कक्षा दस में जिले में प्रथम आओगी तो मैं तुम्हे शहर के सबसे बड़े होटल में एक डोसा खिलाऊंगा।
इसने वादा पूरा कर दिया। कृपया इसके लिए एक डोसा ले आओ।"वेटर ने पूछा- "आपके लिए क्या लाना है?" उसने कहा-"मेरे पास एक ही डोसे का पैसा है।"पूरी बात सुनकर वेटर मालिक के पास गया और पूरी कहानी बता कर कहा-"मैं इन दोनो को भर पेट नास्ता कराना चाहता हूँ।अभी मेरे पास पैसे नहीं है,इसलिए इनके बिल की रकम आप मेरी सैलेरी से काट लेना।"मालिक ने कहा- "आज हम होटल की तरफ से इस #होनहार बेटी की सफलता की पार्टी देंगे।"

होटलवालों ने एक टेबल को अच्छी तरह से सजाया और बहुत ही शानदार ढंग से सभी उपस्थित ग्राहको के साथ उस गरीब बच्ची की सफलता का जश्न मनाया।मालिक ने उन्हे एक बड़े थैले में तीन डोसे और पूरे मोहल्ले में बांटने के लिए मिठाई उपहार स्वरूप पैक करके दे दी। इतना सम्मान पाकर आंखों में खुशी के आंसू लिए वे अपने घर चले गए।

समय बीतता गया और एक दिन वही लड़की I.A.S.की परीक्षा पास कर उसी शहर में कलेक्टर बनकर आई।उसने सबसे पहले उसी होटल मे एक सिपाही भेज कर कहलाया कि कलेक्टर साहिबा नास्ता करने आयेंगी। होटल मालिक ने तुरन्त एक टेबल को अच्छी तरह से सजा दिया।यह खबर सुनते ही पूरा होटल ग्राहकों से भर गया।

कलेक्टर रूपी वही लड़की होटल में मुस्कराती हुई अपने माता-पिता के साथ पहुंची।सभी उसके सम्मान में खड़े हो गए।होटल के मालिक ने उन्हे गुलदस्ता भेंट किया और आर्डर के लिए निवेदन किया।उस लड़की ने खड़े होकर होटल मालिक और उस बेटर के आगे नतमस्तक होकर कहा- "शायद आप दोनों ने मुझे पहचाना नहीं।मैं वही लड़की हूँ जिसके पिता के पास दूसरा डोसा लेने के पैसे नहीं थे और आप दोनों ने #मानवता की सच्ची मिसाल पेश करते हुए,मेरे पास होने की खुशी में एक शानदार पार्टी दी थी और मेरे पूरे मोहल्ले के लिए भी मिठाई पैक करके दी थी।
🎈आज मैं आप दोनों की बदौलत ही कलेक्टर बनी हूँ।आप दोनो का एहसान में सदैव याद रखूंगी।आज यह पार्टी मेरी तरफ से है और उपस्थित सभी ग्राहकों एवं पूरे होटल स्टाफ का बिल मैं दूंगी।कल आप दोनों को "" श्रेष्ठ नागरिक "" का सम्मान एक नागरिक मंच पर किया जायेगा।

शिक्षा-- किसी भी गरीब की गरीबी का मजाक बनाने के वजाय उसकी प्रतिभा का उचित सम्मान करें l 😀

image
3 yrs - Translate

जय मर्यादा पुरुषोत्तम राम🎪🚩♥️
जय श्री राम ♥️🎪🚩

https://m.facebook.com/story.p....hp?story_fbid=177910

Update Your Browser | Facebook

3 yrs - Translate

4700 Years Old Religious Objects Found In Indus Valley Civilization Sites of Mohenjo Daro, Harappa , Kalibanga , Banawali.

Now in National Museum , Delhi.

Har Har Mahadev 🙏

#ancient #sculpture #mahadev #sanatandharma #india

image
3 yrs - Translate

महान सम्राट #प्रथ्वीराज_चौहान की कुछ महान बातेँ''

(1) प्रथ्वीराज चौहान ने 12 वर्ष कि उम्र मे बिना किसी हथियार के खुंखार जंगली शेर का जबड़ा फाड़ ड़ाला ।

(2) चौहान ने 16 वर्ष की आयु मे महाबली नाहरराय को हराकर माड़वकर पर विजय प्राप्त करना ।

(3) चौहान ने तलवार के एक वार से जंगली हाथी का सिर धड़ से अलग कर देना ।

(4) महान सम्राट प्रथ्वीराज चौहान कि तलवार का वजन 84 किलौ होना और उसे एक हाथ से चलाना ।

(5) पशु-पक्षियो के साथ बाते करना अर्थार्त उनकी भाषा का ज्ञात होना ।

(6) प्रथ्वीराज चौहान का 1166 मे अजमेर की गद्दी पर
बैठना और दो वर्ष केबाद यानि 1168 मे दिल्ली के
सिहासन पर बैठकर पुरे हिन्दुस्तान पर राज करना ।

(7) गौरी को 16 बार हराकर जीवन दान देना और 16 बार कुरान की कसम का खिलाना।

(8) गौरी का 17 वी बार चौहान को हराना अपने देश ले जाना और चौहान का उसके राजदरबार मे अपनी आँखो का फड़वा लेना पर निचे ना करना ।

(9) गौरी का महान सम्राट को अनेको प्रकार कि पिड़ा
देना और कई महिनो तक भुखा रखना पर सम्राट का न मरना ।

(1 महान सम्राट की सबसे बड़ी बात जन्मसे शब्द भेदी बाण का ज्ञात होना ।

(11) चौहान का गौरी को उसी के भरे दरबार मे शब्द भेदी बाण से मारना ।

(12) गौरी को मारने के बाद मुल्लो के हाथो न मरना
अर्थार्त स्वंय को खुद मार लेना ।।। ।

जय वीर पुत्र प्रथ्वीराज चौहान🚩
जय माताजी री सा🚩

image
3 yrs - Translate

ना डरे,
ना जिम करे,
आशीष नेहरा हूं बेटा।
नारियल पानी पीते पीते ट्रॉफी जीत लू,
जब मेरा मन करे।।

🐐 कोच
आशीष नेहरा 🙌🏻

#ipl2022

image
3 yrs - Translate

ਸਿੱਧੂ ਮੂਸੇਵਾਲਾ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰ ਨਾਲ ਦੁੱਖ ਸਾਂਝਾ ਕਰਨ ਪਹੁੰਚੇ
ਸਿਮਰਨਜੀਤ ਸਿੰਘ ਮਾਨ ਨੇ ਕਿਹਾ- ਪੰਜਾਬ ਦਾ ਉੱਭਰਦਾ ਹੋਇਆ ਸੂਰਜ ਹਨੇਰੇ ਵਿਚ ਜਾ ਡੁੱਬਿਆ🙏

image
3 yrs - Translate

ਸਿੱਧੂ ਮੂਸੇਵਾਲਾ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰ ਨਾਲ ਦੁੱਖ ਸਾਂਝਾ ਕਰਨ ਪਹੁੰਚੇ
ਸਿਮਰਨਜੀਤ ਸਿੰਘ ਮਾਨ ਨੇ ਕਿਹਾ- ਪੰਜਾਬ ਦਾ ਉੱਭਰਦਾ ਹੋਇਆ ਸੂਰਜ ਹਨੇਰੇ ਵਿਚ ਜਾ ਡੁੱਬਿਆ🙏

image
3 yrs - Translate

ਸਿੱਧੂ ਮੂਸੇਵਾਲਾ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰ ਨਾਲ ਦੁੱਖ ਸਾਂਝਾ ਕਰਨ ਪਹੁੰਚੇ
ਸਿਮਰਨਜੀਤ ਸਿੰਘ ਮਾਨ ਨੇ ਕਿਹਾ- ਪੰਜਾਬ ਦਾ ਉੱਭਰਦਾ ਹੋਇਆ ਸੂਰਜ ਹਨੇਰੇ ਵਿਚ ਜਾ ਡੁੱਬਿਆ🙏

imageimage
3 yrs - Translate - Facebook

R.i.p

https://www.facebook.com/group....s/1996915670524681/p