केपी ओली नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री भारत के ख़िलाफ़ खूब ज़हर उगल रहे थे जब वो प्रधानमंत्री थे , फिर अचानक ही इन्हें प्रधानमंत्री पद से बर्खास्त कर दिया जाता हैं ।
इमरान खान पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री भारत के ख़िलाफ़ जिहाद की घमकी देता था , उसे भी प्रधानमंत्री पद से भगा दिया गया।
श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंद्रा राजपक्षे जो चीन से कुछ ज्यादा ही क़रीबी बना रहे थे और भारत के लिए ख़तरा बनते जा रहे थे , अब वो भी इस्तीफा दे दिए हैं।
मोहम्मद यामीन मालदीव के प्रधानमंत्री जो भारत से कश्मीर को आज़ाद कराना चाहते थे वो भी 2018 में चुनाव हार जाते हैं।
टर्की जो पाकिस्तान से क़रीबी बना रहा था और भारत को सीधा धमकी दिया था कि पाकिस्तान से युद्ध मे वो पाकिस्तान का साथ देगा , कुछ महीने पहले ही टर्की को Grey list में डाल दिया गया , टर्की में अर्थव्यवस्था एकदम से गिरने लगती हैं।।
मोदी जी से और भारत से दुश्मनी बहुत महँगी पड़ती हैं...