3 yrs - Translate

केपी ओली नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री भारत के ख़िलाफ़ खूब ज़हर उगल रहे थे जब वो प्रधानमंत्री थे , फिर अचानक ही इन्हें प्रधानमंत्री पद से बर्खास्त कर दिया जाता हैं ।
इमरान खान पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री भारत के ख़िलाफ़ जिहाद की घमकी देता था , उसे भी प्रधानमंत्री पद से भगा दिया गया।
श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंद्रा राजपक्षे जो चीन से कुछ ज्यादा ही क़रीबी बना रहे थे और भारत के लिए ख़तरा बनते जा रहे थे , अब वो भी इस्तीफा दे दिए हैं।
मोहम्मद यामीन मालदीव के प्रधानमंत्री जो भारत से कश्मीर को आज़ाद कराना चाहते थे वो भी 2018 में चुनाव हार जाते हैं।
टर्की जो पाकिस्तान से क़रीबी बना रहा था और भारत को सीधा धमकी दिया था कि पाकिस्तान से युद्ध मे वो पाकिस्तान का साथ देगा , कुछ महीने पहले ही टर्की को Grey list में डाल दिया गया , टर्की में अर्थव्यवस्था एकदम से गिरने लगती हैं।।
मोदी जी से और भारत से दुश्मनी बहुत महँगी पड़ती हैं...

3 yrs - Translate

और करो राम मंदिर का विरोध 😠
.
ताज महल और कुतुबमीनार भी प्रभु ने लपेटे में ले लिया 🙏

3 yrs - Translate

ज्ञानवापी मस्जिद के साथ साथ ताजमहल और कुतुबमीनार का काम 2022 तक ही निपटा दिया जाएगा।
बाकी समय मिला तो 2-4 नाजायज मजारे भी उखाडी जाएंगी :- सूत्रो के हवाले से

3 yrs - Translate - Facebook

खजाने के चक्कर में जब सब पहुंच गए मौत के कुएं में
खजाने के चक्कर में जब सब पहुंच गए मौत के कुएं में#hindi
https://fb.watch/cXiaHADomu/

3 yrs - Translate

Disney build some of the most incredible robots 🤖🤯

3 yrs - Translate

New Method Could Make Charging EV's While Driving a Reality
Researchers may have paved the way for autonomous vehicles that drive around the clock.

image

Dear Connections,

We are looking for B.COM Fresher for various positions in Accounts & Finance Dept. Candidates must have good knowledge of their domain with good communication & interpersonal skills.

This position is for Ceigall India Ltd, Head Office, Ludhiana.

Interested candidates can share their profile at hr@ceigall.com

image
3 yrs - Translate

🌹नेपाल का जानकी मंदिर जहां हुआ था माता सीता का स्‍वयंवर, इसे क्‍यों कहते हैं नौलखा मंद‍िर🌹
जानकी मंदिर नेपाल के काठमांडू शहर से लगभग 400 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस मंदिर का निर्माण राजपुताना महारानी वृषभभानु कुमारी ने 1911 ईस्वी में करवाया था। मंदिर के निर्माण में करीब 9 लाख रूपए लगे थे। इसलिए मंदिर को नौलखा मंदिर के नाम से भी जाना जाता है।
विवाह मंडप को लेकर है खास मान्यता
मंदिर के प्रांगन में विवाह मंडप स्थित है। इस मंदिर को लेकर मान्यता है कि यही वह मंडप है जहां पर माता सीता और भगवान राम का विवाह हुआ था। इस विवाह मंडप के दर्शन के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं, इस मंडप को लेकर मान्यता है कि यहां पर आने से सुहाग की उम्र लंबी होती है। आसपास के लोग विवाह के अवसर पर यहां से सिंदूर लेकर जाते हैं।
54 साल से लगातार चल रहा है अखंड कीर्तन
आपको बता दें माता जानकी के इस मंदिर में 1967 से यानि 54 साल से लगातार भगवान राम और माता सीता का जाप तथा अखंड कीर्तन चल रहा है।
रामायणकाल में बैसाख माह की नवमी तिथि को मिथिला के राजा जनक के यहां माता सीता का जन्म हुआ था। उनकी राजधानी का नाम जनकपुर है, आपको बता दें जनकपुर नेपाल का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है। इस मंदिर की कलाकृति बेहद अद्भुत है। माता सीता को समर्पित इस मंदिर को ऐतिहासिक स्थल भी माना जाता है, जहां माता सीता का जन्म हुआ और उनके विवाह के बाद यह मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम चंद्र जी का ससुराल बना।

image

image
3 yrs - Translate

please share

image