image

image

image

image
3 yrs - Translate

द कश्मीर फ़ाइल्स: सिनेमाघर में संत समाज...!
हिंदू धर्म के इतिहास में पहली बार हुआ है कि सिनेमाघर में किसी फिल्म को देखने के लिए संत समाज एकजुट होकर पहुंचा है। आखिर ऐसा क्या हुआ कि भारत का संत समाज थिएटर की सीढ़ियों को चढ़कर किसी फिल्म को देखने के लिए एकजुट होकर सिनेमा घर पहुंच गया?
भारत का संत समाज शायद पहली बार सामूहिक तौर पर थिएटर में जाते हुए देखा गया है। अब ज़रा इस बात पर ग़ौर कीजिए कि हमारा संत समाज भी जिस फिल्म को देखने के लिए थिएटर में जा रहा है, आख़िर वह फिल्म हमारे इतिहास एवं अस्तित्व से जुड़ी बातों से कितना अधिक संबंध रखती होगी...???
'द कश्मीर फ़ाइल्स', फ़िल्म नहीं हमारे वास्तविक इतिहास की सच्चाई बयान करती हक़ीक़त है। अतः इसे सिनेमाघर में जाकर अवश्य देखें और इसके निर्माता निर्देशकों का हौसला बढ़ाएं ताकि वे भविष्य में हमारे इतिहास से जुड़ी हुई अन्य छुपी हुई बातों को भी सामने लाने का साहस कर सकें।

image

image

image

image