Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
परीक्षा में गब्बरसिंह का चरित्र के बारे में लिखने के लिए कहा गया
दसवीं के एक छात्र ने लिखा-😉
1. सादगी भरा जीवन-:- शहर की भीड़ से दूर जंगल में रहते थे,
एक ही कपड़े में कई दिन गुजारा करते थे,
खैनी के बड़े शौकीन थे.😊
2. अनुशासनप्रिय-:- कालिया और उसके साथी को प्रोजेक्ट ठीक से न करने पर सीधा गोली मार दिये थे.😁
3.दयालु प्रकृति-:- ठाकुर को कब्जे में लेने के बाद ठाकुर के सिर्फ हाथ काटकर छोड़ दिया था, चाहते तो गला भी काट सकते थे😛
4. नृत्य संगीत प्रेमी-;- उनके मुख्यालय में नृत्य संगीत के कार्यक्रम चलते रहते थे..
'महबूबा महबूबा',
'जब तक है जां जाने जहां'.
बसंती को देखते ही परख गये थे कि कुशल नृत्यांगना है.😊
5. हास्य रस के प्रेमी-:- कालिया और उसके साथियों को हंसा हंसा कर ही मारे थे. खुद भी ठहाका मारकर हंसते थे, वो इस युग के 'लाफिंग बुद्धा' थे.😁
6. नारी सम्मान-:- बंसती के अपहरण के बाद सिर्फ उसका नृत्य देखने का अनुरोध किया था,😀
7. भिक्षुक जीवन-:- उनके आदमी गुजारे के लिए बस सूखा अनाज मांगते थे,
कभी बिरयानी या चिकन टिक्का की मांग नहीं की.. .😛☺️
8. समाज सेवक-:- रात को बच्चों को सुलाने का काम भी करते थे ..
😥टीचर ने पढा तो उनकी आँख भर आई और बोला सारी गलती जय और वीरू की ही थी....बेचारा गब्बरवा तो बहुत बड़ा समाज सेवक था........
p2
आप कुछ भी मानो पर #सुशांत_सिन्हा जैसा जिंदादिल और निर्भीक पत्रकार भारत में बहुत कम !
एक चोर की सच्ची कहानी :
जज साहब और आ(रो)पी !
जज - तुमने मोबाइल फोन क्यों चुराया ?
आरोपी - मीलॉर्ड आपको शायद पता नहीं है कि मेरी कमीज दुनिया की सबसे अच्छी कमीज है !
जज - मैं पूछ रहा हूँ कि तुमने मोबाइल फोन क्यों चुराया ?
आरोपी - मेरी कमीज की चर्चा बड़े बड़े अखबारों में हो रही है मीलॉर्ड !
जज(झल्लाते हुए) - अरे मैं पूछ रहा हूँ कि तुमने मोबाइल फोन क्यों चुराया,इस बात का जवाब दो !?
आ(रो)पी - हुजूर मैं आपको असली बात बताता हूँ !
मेरी कमीज की बात करने वाले असल में मेरी कमीज से जलते हैं !
जज - ऑर्डर ऑर्डर ! तुम साफ साफ बताओ कि तुमने मोबाइल फोन क्यों चुराया ?
आरोपी - माइलॉर्ड,उन्हें डर है मेरी कमीज से,वे डरते हैं इससे,क्योंकि उन्हें पता है कि मेरी कमीज के सामने वे टिक नहीं पाएंगे !
जज - अरे पागल हो क्या,मैं पूछ रहा हूँ मोबाइल फोन की चोरी के बारे में और तुम अपनी कमीज का गुणगान किये जा रहे हो !
आरोपी - जज साहब, वे लोग पिछले आठ साल से मुझे ठीक से कमीज पहनने नहीं दे रहे, पागल और मनोरोगी तो वे हैं !
जज - कमीज सिलवाने में कपड़ा कितना लगा और सिलाई कितनी लगी ?
आरोपी - बीस मीटर कपड़ा और बीस हजार सिलाई !
जज - बावला हो गया है क्या ?
बीस मीटर कपड़े में कहीं कमीज बनती है और उसकी सिलाई भी कहीं बीस हजार होती है क्या ?
आरोपी - मीलॉर्ड यह कमीज वर्ल्ड क्लास कमीज है।सारी दुनिया में इसकी जबरदस्त चर्चा हो रही है।इसके डिजाइन को देखने-सीखने के लिए सरकारें अपने-अपने कपड़ा मंत्रियों तक को भेज रही हैं !
जज - तुम क्या समझते हो कि तुम हमारी आँखों में धूल झोंक सकते हो,हम कमीज नहीं सिलवाते हैं क्या ??
सुनो, अगली सुनवाई तक के लिए कोर्ट बर्खास्त की जाती है !
साथ ही कोर्ट आरोपी को यह सख्त हिदायत भी देती है कि वह अपनी कमीज पर हुए खर्च के सारे कागजात अगली सुनवाई के दिन लेकर आये !
आरोपी - बहुत बहुत शुक्रिया मीलॉर्ड !
आरोपी (बाहर आकर प्रेस कॉन्फ्रेन्स में )-- देखो जी,मुझ पर मोबाइल चोरी के लगे सारे आरोपों को जज साहब ने सिरे से खारिज कर दिया और उन्होंने मेरी कमीज से जलने वालों को फटकार लगाते हुए मुझसे इसके डिजाइन की एक कॉपी कभी कोर्ट की ओर आते समय लेते आने की गुजारिश भी की है !
पत्रकार - लेकिन मोबाइल का क्या हुआ ?
आरोपी - सत्यमेव जयते जी, सत्यमेव जयते !
सत्य हमेशा जीतता है, आखिर जज साहब भी मोबाइल फोन की चोरी भूलकर, मेरा मतलब है छोड़कर, कमीज पर आ गये न !!
हम कट्टर ईमानदार है जी, जज साहेब को मोदी ने भेजा है
Question of CBI:-
CBI to AAP: Why did you hike the number of liquor outlets from 400 to 800? Why you allowed even blacklisted vendors to open shops? Why did you increase the margin of the liquor Cartel?
Answer of AAP :-
AAP TO CBI: Sisodiya is the best Education Minister in the world. Entire India wants to see Kejriwal as the new PM, in 2024, it will be only Kejriwal vs Modi.